छोड़िए पेट्रोल अपनाईये इलेक्ट्रिक, Simple एनर्जी ने पेश किया Simple Dot One Electric Scooter जो देगा एक बार चार्ज होने पर 151 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज

Simple Dot One Electric Scooter: महंगे पेट्रोल ने सबका बजट बिगाड़ कर रखा हुआ है, इसलिए लोगों को रुझान अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के तरफ जाना लाजमी है। क्योंकि इसका खरीद मूल्य एक बार में जरूर मॅहगा होता है मगर हर महीने लगने वाले खर्च को कम कर देता है। इसी बढ़ती मांग को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपना एक और इलेक्ट्रिक स्कूटी Simple Dot One Electric Scooter के नाम से लांच कर दिया है। चूँकि इसे सिंपल एनर्जी ने बनाया है इसलिए इसका निर्माण एक ट्रेंड-सेटिंग सिंपल वन के प्लेटफॉर्म पर किया गया है, ये उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है जो बाजार में कुछ अच्छा और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटी तालाश रहें हैं।

Simple Dot One Electric Scooter

Simple Dot One Electric Scooterआने वाले समय में Ola और ether जैसे ब्रांडों को भी टक्कर दे सकता है। Simple एनर्जी कंपनी द्वारा इस स्कूटर को भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। साथ ही इसका प्राइस उन्होंने 99,999 शुरुआती कीमत पर रखा गया है। यदि इसके साथ अपनी बुकिंग करवाते हैं तो कंपनी द्वारा इसमें कुछ डिस्काउंट भी प्रदान किया जा रहा है। यह प्राइस इस समय प्री बुकिंग कस्टमर के लिए तय किया गया है। साथ ही इसकी नई कीमतों का ऐलान कंपनी द्वारा जनवरी 2024 में किया जाएगा।

Simple Dot One Electric Scooter Features

सिंपल एनर्जी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेफ्टी और फीचर्स पर बहुत ध्यान देते हुए इसमें CBS Disc Brake दिए हैं साथ ही 12 इंच का व्हील बेस और tubeless टायर भी हैं। इसमें यूजर फ्रेंडली टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो आपके राइडिंग को बेहतर बनाती है। इस स्कूटी में सामान रखने के लिए आपको बहुत बड़ा स्पेस तक़रीबन 35 लीटर का स्टोरेज दिया जाता है।

Simple Dot One Electric Scooter - NewsonReel
– Simple Dot One Electric Scooter

पावर के लिए Dot One में 8.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो कि 8.5KW की पावर और 72 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर को पावर देने के लिए अलग से 3.7 kWh की बैटरी भी दी गयी है। इसका टॉप स्पीड 105 किलोमीटर है।

Simple Dot One Electric Scooter – 151 किलोमीटर तक की रेंज

यह स्कूटर फिक्स्ड बैटरी के साथ पेश होने वाला है, जैसा की कंपनी के पहले स्कूटर में भी देखने को मिला है। इसमें बताया जा रहा है कि, यह स्कूटर एक बार चार्जिंग होने के बाद 151 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज आपको आसानी से प्रदान करने वाला है साथ ही आईडीसी में 160 किलोमीटर की रेंज तय करेगी जिससे यह अपने सेगमेंट में सबसे लंबी रेंज E2W बन जाएगा। यह Dot One इको, राइड, डेश और सोनिक जैसे 4 राइडिंग मोड्स का सपोर्ट करता है।

Simple Dot One Electric Scooter – बेहतर कलर ऑप्शंस

इसके कलर ऑप्शंस की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें कई आकर्षक कलर ऑप्शंस प्रदान किए गए हैं जो की, काफी आकर्षक नजर आ रहे है. यह इस समय कुल 4 रंगों नम्मा रेड, ब्रेज़ेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज़्योर ब्लू में उपलब्ध है. कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी फेज्ड मैनर में करेगी, यानी कि चरणबद्ध तरीके से यह स्कूटर ग्राहकों तक पहुंचेगी, इसकी डिलीवरी सबसे पहले बेंगलुरु में शुरू की जाएगी उसके बाद इसे अन्य जगहों पर उपलब्ध करवाया जाने वाला है।

इसे भी पढ़े : Honda Activa 7G कम्पनी लाँच कर रहा अपना सबसे खास स्कूटर, क्या यह हाइब्रिड तकनीक से लेस होगा?

Leave a Comment