मारुती दे रही है Maruti Jimny Thunder Edition खरीदने का सुनहरा मौका, दो लाख दे रही है छूट, थार से है मुकाबला

Maruti Jimny Thunder Edition: मारुति सुजुकी ने इस साल अपनी सबसे बेहतरीन गाड़ी Maruti Jimny Thunder Edition को पेश किया था। इसे खरीदना हुआ और भी आसान, मारुती ने घटाये इसके दाम। अगर आपने अभी तक नहीं ख़रीदा है तो यह सुनहरा मौका हो सकता है इसे खरीदने का। पुरे दो लाख की छूठ दे रही है मारुती Jimny के इस एडिशन पर। Maruti Jimny Thunder Edition का केबिन बहुत ही लाजबाब और बेहतर है। इस साल 2023 में इस गाड़ी को लांच करने के बाद से ही इसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इसे लोगो को अच्छा रिस्पांस भी मिला है। यह फाइव डोर के साथ आ रही है, इसमें कुल चार वेरिएंट उपलब्ध है।

Maruti Jimny Thunder Edition का बेहतरीन लुक

मारुति कारों का बाजार में हमेशा से दबदबा रहा है जिसका कारन है इनके कारों की बिक्री। मारुति कार लिस्ट में सभी वर्गों को ध्यान में रख कर कार का निर्माण किया जाता है। इसी क्रम में मारुति ने पहले के मौजूद महिंद्रा थार को टक्कर देने के लिए Jimny को लांच किया था, साल के अंत में कंपनी ने डिस्काउंट देते हुए इसका दाम काम कर दिया है।

Maruti Jimny Thunder Edition - NewsonReel
– Maruti Jimny Thunder Edition

Maruti Jimny Thunder का लुक काफी अच्छा है। इसके अलावा इसका फ्रंट बम्पर, साइड डोर क्लैडिंग और डोर वाइजर पर सिल्वर गार्निश के साथ आ रहा है, जो इसे और भी बेहतर बनाता है। इसके ओआरवीएम, हुड और फ्रंट/साइड फेंडर पर भी गार्निश इंटीरियर स्टाइलिंग किट की बदौलत इसका केबिन काफी ज्यादा बेहतर लगता है। इसके साथ ही इसमें टैन-फ़िनिश स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है।

Maruti Jimny Thunder Edition – लेटेस्ट फीचर्स

इसके लेटेस्ट फीचर्स को देखे ट इसमे आपको 9-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और छह एयरबैग जैसे कई फीचर्स शामिल किए गये हैं।

Maruti Jimny Thunder Edition – पॉवरफुल इंजन

Maruti द्वारा पेश गई Maruti Jimny Thunder में आपको पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो कि, आपको काफी बेहतर माइलेज और काफी ताकत प्रदान करने में सक्षम है। इसमें आपको 1.5-लीटर K15B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है, जो 104 bhp और 134 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके यूनिट को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ गया है।

Maruti Jimny Thunder Edition - NewsonReel
– Maruti Jimny Thunder Edition

Maruti Jimny Thunder Edition कीमत

Maruti Jimny Thunder Edition की भारतीय बाजार में कीमत 10.74 लाख रुपये से शूरू होती है, जो की 14.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस कार कुल में आपको कुल चार वेरिएंट देखने को मिल जायेगे। वही इसके रेगुलर कीमत से इसकी तुलना की जाए तो यह दो लाख रुपये सस्ती हो गयी है। जो की एक बेहतरीन अवसर है इस कार को खरीदने का

इसे भी पढ़े : Best CNG Cars in India 2023 भारतीय बाजार में गर्दा मचा रही है ये Launched 6 जबरदस्त सीएनजी कारें

Leave a Comment