IPL 2022 7th Match, Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings
लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने IPL 15 के 7th मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को एक हाईस्कोरिंग मैच में 6 विकेट से हरा दिया है।
Brabourne Stadium, Mumbai में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला गया। लखनऊ (LSG) ने टॉस जीतकर चेन्नई (csk) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। चेन्नई की पूरी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन बनाए।
चेन्नई की तरफ से खेलते हुए रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों पर 50 रन बनाये जिसमे एक छक्का और आठ चौके शामिल है वहीं शिवम दुबे ने भी आतिशी पारी खेलते हुए 30 गेंदों पर 49 रन बनाये जिसमे दो छक्का एवं पांच चौके शामिल हैं। रविंद्र जडेजा 9 गेंद में 17 रन, अंबाती रायुडू 20 गेंद में 27 रन वहीं आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच खेल रहे मोईन अली ने 22 गेंद में 35 रन बनाए।
MS Dhoni 6 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी LSG टीम के कप्तान केएल राहुल और क्विटंन डिकाक ने पारी की शुरुआत की। लखनऊ ने काफी शानदार शुरुआत की। क्विटन डिकाक ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 45 गेंद में 61 रन पूरे किए जिसमे उनके 9 चौके शामिल हैं। मोईन अली द्वारा क्विंटन डिकाक का कैच छोड़ना महंगा पड़ा।
कप्तान केएल राहुल ने 26 गेंद में 40 रन बनाए एवं उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के लगाए। एविन लुइस के नाबाद 55 एवं आयुष बदौनी के नाबाद 19 रन की बदौलत लखनऊ ने तीन गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत हासिल कर ली।
ये चेन्नई की जडेजा की कप्तानी में लगातार दूसरी हार है जबकि लखनऊ की मौजूदा सीजन में दो मैचों में यह पहली जीत है।
LSG vs CSK, 7th Match, Indian Premier League 2022 – Brabourne Stadium, Mumbai
Lucknow Super Giants Squad Playing:
KL Rahul (c), Quinton de Kock (wk), Evin Lewis, Manish Pandey, Deepak Hooda, Ayush Badoni, Krunal Pandya, Dushmantha Chameera, Andrew Tye, Ravi Bishnoi, Avesh Khan
Chennai Super Kings Squad Playing:
Ruturaj Gaikwad, Robin Uthappa, Moeen Ali, Ambati Rayudu, MS Dhoni (wk), Ravindra Jadeja (c), Shivam Dube, Dwayne Bravo, Dwaine Pretorius, Mukesh Choudhary, Tushar Deshpande