IPL 2022 8th Match, Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings –
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई यहाँ खेले गए आईपीएल 2022 सीजन का आठवां मैच जो की कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच हुआ। कोलकाता ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया।
KKR vs PBKS, IPL 2022 Highlights:
- आईपीएल में आज KKR-पंजाब के बीच मैच
- वानखेड़े स्टेडियम में है दोनों टीमों के बीच जंग
- KKR का टॉस जीत बॉलिंग का फैसला
- KKR की 6 विकेट से जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
पंजाब किंग्स की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने की। भानुका राजपक्षे ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 9 गेंदों में 31 रन की आतिशी पारी खेली जिसमे तीन छक्के और तीन चौके थे। शिखर धवन भी 16 के स्कोर पर आउट हो गए, उन्हें टिम साउदी ने आईपीएल में चौथी बार अपना शिकार बनाया।
पंजाब किंग्स के लिए रबाडा ने शानदार बल्लेबाजी की, रबाडा ने 16 गेंद में 25 रन बनाए। इस तरह पंजाब की टीम 137 रन पर सिमट गई।
टिम साउदी और उमेश यादव की कशी हुए गेंदबाज़ी के बदौलत पंजाब की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.2 ओवर में सिमट गई।
उमेश यादव आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन
उमेश यादव ने चार ओवरों में 23 रन देकर कोलकाता के लिए चार विकेट लिए।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम, अजिंक्य रहाणे को 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए, वेंकटेश अय्यर का दूसरा विकेट गिरा, कप्तान श्रेयस अय्यर भी 15 गेंद में पांच चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गए।
नीतीश राणा के शून्य पर आउट होने के बाद कोलकाता बहुत दबाब में आ गयी थी। नौ ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट पर 56 रन ही हुआ था।
आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
आंद्रे रसेल अपने आईपीएल करियर का दसवां अर्धशतक पूरा करते हुए 31 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 छक्के और 2 चौके लगाए। बिलिंगिस की भी 24 रन की नाबाद पारी रही।
इस तरह कोलकाता ने छह विकेट से पंजाब किंग्स को हरा दिया और अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गयी।
KKR vs PBKS, 8th Match, Indian Premier League 2022 – Wankhede Stadium, Mumbai
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन):
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन):
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और कगिसो रबाडा