मुर्गी पालन के लिए अब सरकार दे रही 40 लाख रुपए की सब्सिडी के साथ जरुरी ट्रेनिंग, इस तरह से करे अपना आवेदन

Bihar Murgi Palan Yojana in Hindi Language: आज के समय में कई लोग किसानी के साथ-साथ पशुपालन में काफी रुचि दिखाते हैं और पशुपालन के क्षेत्र में काफी अच्छी कमाई करते हुए देखे जा सकते हैं. इस तरह से मुर्गी पालन भी एक ऐसा ही क्षेत्र है, जहां पर कई किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं. यह व्यापार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में काफी फैला हुआ है और काफी ज्यादा पैसा भी किसान कमाते हुए नजर आ रहे हैं.

यदि किसान खेती के साथ साथ मुर्गी पालन (Poultry Farming) का व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो, इसके लिए बिहार सरकार अब उनकी मदद करते हुए देखी जा रही है. आज हम आपको मुर्गी पालन योजना (Bihar Murgi Palan Yojana 2024) के बारे में बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से सरकार पॉजिटिव फार्म खोलने के लिए अनुदान राशि प्रदान कर रही है, ताकि किसान आसानी से मुर्गी पालन शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

बिहार मुर्गी पालन योजना 2024 (What is Bihar Murgi Palan Yojana 2024 in Hindi)

अगर आप भी मुर्गी पालन (Poultry Farming) का कार्य करना चाहते हैं और इसमें बेहतर कमाई करना चाहते हैं तो, सबसे पहले हम आपको इस व्यापार से जुड़ी हुई जानकारी के साथ-साथ इस व्यापार में सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी के बारे में बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप आसानी से अपना स्वयं का मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और अपने लिए एक बेहतर मुर्गी फार्म खोल सकते हैं.

Bihar Mukhyamantri Murgi Palan Yojana 2024 in Hindi
Bihar Murgi Palan Yojana

Bihar Murgi Palan Yojana Kya Hai: मुर्गी पालन योजना (Bihar Murgi Palan Yojana 2024) के तहत भारत सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में इस समय बेरोजगार युवाओं के लिए योजना शुरू की है, जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन सके और इस योजना के माध्यम से वह ट्रेनिंग लेकर खुद का पोल्ट्री फार्म खोल सकते है. इसके लिए बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण और सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है. यह योजना सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसके तहत मुर्गी पालन के क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक सहायता राशि प्रदान सरकार की तरफ से की जाती है.

बिहार मुर्गी पालन योजना का उद्देश्य (Objective of Bihar Murgi Palan Yojana 2024)

Purpose and Motive of Bihar Murgi Palan Yojana: Murgi Palan Yojana का मुख्य उद्देश्य आज बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है और उनके लिए व्यवसाय के नए अवसर की तलाश करना है। इससे युवाओं को पोल्ट्री फार्म की स्थापना और संचालन करने में काफी मदद मिलेगी. इस योजना के माध्यम से सरकार उन्हें पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करती है, साथ ही उन्हें इस योजना के तहत सब्सिडी भी प्रदान करने वाली है.

मुर्गी पालन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन (Bihar Murgi Palan Yojana Registration Process)

यदि आप भी मुर्गी पालन योजना (Bihar Murgi Palan Yojana) योजना का लाभ लेना चाहते हैं और मुर्गी पालन के तहत प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको अपना पंजीकरण करवाना होता है जो, किसान और युवा इस योजना के तहत प्रशिक्षण को प्राप्त करना चाहते हैं, वह इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं. ट्रेनिंग के लिए किसानों को केंद्रीय पक्षी अनुसंधान इंस्टीट्यूट, इज्जतनगर, यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Bihar Murgi Palan Yojana Registration Form) भरकर आसानी से इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको संस्था द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क का भुगतान करना होता है.

Bihar CM Details in Hindi
— Bihar Murgi Palan Yojana

बिहार मुर्गी पालन योजना के तहत प्रशिक्षण फीस (Murgi Palan Yojana Training Fees)

मुर्गी पालन (Bihar Poultry Farming Scheme) के लिए प्रशिक्षण लेने वाले उम्मीदवारों के लिए संस्थान ने वर्गानुसार फीस का निर्धारण किया है, जो की उन्हें भुगतान करना होता है, इसके तहत, सामान्य वर्ग और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण शुल्क 1000 रुपये शुल्क निश्चित किया गया है। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 600 रुपये का प्रशिक्षण शुल्क भुगतान करना होगा।

बिहार मुर्गी पालन योजना में सब्सिडी (Bihar Murgi Palan Yojana Subsidy)

जानकारी के लिए बता दे की, बिहार मुर्गी पालन योजना (Murgi Palan Yojana 2024) के तहत बिहार सरकार की तरफ से सब्सिडी में प्रदान की जा रही है जो, युवा प्रशिक्षण लेते हैं और सब्सिडी लेना चाहते हैं, वह इसका लाभ (Bihar Murgi Palan Yojana Benefits) ले सकते हैं. इस तरह से मुर्गी फार्म के लिए अधिकतम 40 लाख रुपए तक की सब्सिडी सरकार द्वारा तय की गई है.

Bihar Murgi Palan Yojana Advantages: वही पशुपालन विभाग बिहार सरकार द्वारा इस वर्ष राज्य में 10000 लेयर वाले 31 मुर्गी फार्म और 5000 लेयर वाले 46 मुर्गी पालन फार्म खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

बिहार मुर्गी पालन योजना (Murgi Palan Yojana) के तहत अलग-अलग वर्ग से जुड़े हुए लोगों के लिए अलग-अलग सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है,10,000 और 5,000 लेयर मुर्गी की क्षमता, वाले लेयर फार्म की स्थापना के लिए सामान्य जाति के लाभार्थियों को 30 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है, वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को 40 प्रतिशत सब्सिडी राशि दी जा रही है।

Bihar Mukhya Mantri Murgi Palan Yojana Details in Hindi
—  Bihar Murgi Palan Yojana

इन बेंको से मिलेगा लोन (Bihar Murgi Palan Loan Giving Banks List)

मुर्गी पालन योजना के साथ आप निम्नलिखित बेंको (Bihar Poultry Farming Processing Banks List) से लोन ले सकते है, यह सभी बेंक आपको इसके लिए आसानी से लोन उपलब्ध करवाती है।

  • पंजाब नेशनल बैंक
  • HDFC बैंक
  • IDBI बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • फेडरल बैंक
  • ICICI बैंक

बिहार मुर्गी पालन योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज (Bihar Poultry Farm Yojana 2024 Important Required Documents)

बिहार मुर्गी पालन योजना 2024 (Bihar Poultry Farm Yojana 2024) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न लिखित जरुरी दस्तावेज का होना आवश्यक है, जेसे –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • भूमि दस्तावेज
  • खसरा
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
Bihar Murgi Palan Yojana Registration Portal Link Form
— Bihar Murgi Palan Yojana

इस तरह से करे योजना मे अपना आवेदन (How to Apply for Bihar Poultry Farm Yojana)

बिहार मुर्गी पालन योजना (Bihar Sarkar Poultry Farm Yojana 2024) के तहत यदि आप भी इसका लाभ लेना चाहते है, तो आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट (Bihar Murgi Palan Yojana Official Website) https://dahd.nic.in/ पर जा कर इसमें अपना ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है. यहा आप अपना आवेदन फॉर्म (Bihar Murgi Palan Yojana Application Form) भरने के साथ साथ योजन में मांगे गये सभी जरुरी आवश्यक दस्तावेज़ों को स्कैन करके सबमिट करना होगा।

इस योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपके आवेदन फार्म का अनुसरण किया जाएगा, यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो, आपको अपने वर्ग के अनुसार इसमें सब्सिडी की राशि भी प्रदान कर दी जाएगी, जिसके माध्यम से आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं और अपने लिए स्वयं का पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm Loan) आसानी से खोल सकते हैं.

लेखक कोना

योजना सम्बंधित जानकारी के लिए आप हमें, हमारे सोशल मीडिया पेज पर जा कर उन्हें फॉलो कर सकते हैं साथ ही प्रतिदिन हिन्दी में सरकारी योजना न्यूज़ (Sarkari Yojana News) की विस्तृत जानकारी पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट News OnReel को सब्सक्राइब कर सकते हैं! आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Read Also:

Tags: Bihar Murgi Palan Yojana Online Registration, Bihar Murgi Palan Yojana Online Apply, Bihar Murgi Palan Yojana Eligibility Criteria, CG Murgi Palan Yojana, Uttarakhand Murgi Palan Yojana, PM Murgi Palan Yojana, Bihar Poultry Farm Yojana, Murgi Palan Layer Form Chicken Form Animal Husbandry Form, Department of Animal Husbandry & Dairying 

Leave a Comment