भारत में इस समय आपको कई नयी इलेक्ट्रिक कर देखने को मिल रही है जो की, बाजार में तहलका मचाते हुए नजर आ रही है। इसी कड़ी में एक और सस्ती और सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार को पेश किया गया है। इस कार को 2023 में कार एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है। वहीं इसकी कीमत भी काफी कम है। इसके कारण भारत में यह काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। Yakuza Electric Car इस कार को भारतीय बाजार में लांच कर तहलका मचाने वाली है। यहाँ हम आप लोगों को इसके कीमत और खासियत की विस्तृत जानकारी बताते हैं।
Yakuza Electric Car
हम आपको बताने जा रहे हैं Yakuza Electric Car के बारे में जो की काफी सस्ती है। यह इलेक्ट्रिक कार 2.5 किलो वाट का इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। वही इस कार की कीमत भी काफी कम है। इस वजह से लोग इसे खरीदने के इए काफी आकर्षित हो रहे हैं। अगर आप भी कम बजट के साथ एक अच्छी कार चाहते हैं तो, आप इस कार को आसानी से खरीद सकते हैं।
Yakuza Electric Car Features – न्यू लुक और डिजाइन
Yakuza Karishma का डिजाईन काफी बेहतर है। यह एक 3 सीटर इलेक्ट्रिक कार है। इसका लुक और डिजाइन आपको अट्रैक्ट कर सकता है जो की देखने में लोगो को पसंद आ रहा है। यह इलेक्ट्रिक कार LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED फॉग लैंप, ब्रॉड ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्टेड LED टेललैंप, पावर विंडो, बॉटल होल्डर्स जैसे फीचर्स के साथ लेस है। इसके सहत ही इसमें आपको सनरूफ, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्पीकर्स, ब्लोअर, एयर कंडीशनर, टच स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जायेगे।
Yakuza Electric Car Mileage – बेहतर बैटरी रेंज
Yakuza Karishma कार में 60v42ah बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 50 से 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसमें दो दरवाजे और दो ही सीट रहेँगे। इस कार को 0 से 100 फीसदी चार्ज करने में 6-7 घंटे लगेंगे। इसके साथ ही Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए Type 2 चार्जर मिलेगा।
Yakuza Electric Car Speed – बेहतर स्पीड
इसके स्पीड की बात करें तो यह 0 से 40kmpl की स्पीड केवल 12 सेकंड में वहीं इसकी टॉप स्पीड 80kmph रहने की उम्मीद है। यह कार 2.5kw मोटर से लैस है, जो 25kw की पावर 100nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है।
Yakuza Electric Car Price – इलेक्ट्रिक कार की कीमत
इस समय इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी कम्पनी द्वारा शुरू नही की गयी है, लेकिन यह जल्द ही शुरू होने वाली है। इसकी शुरूआती कीमत मात्र 1. 25 से 1.79 लाख अनुमानित है। इस कार की बुकिंग के लिए आप इसकी वेबसाइट पर जाकर इसे आसानी से बुक कर सकते हैं।