Upcoming Hybrid Cars in India | भारतीय बाजार में आ रही है यह खास हाईब्रिड कारें, जाने Hybrid cars क्या है?

Upcoming Hybrid Cars in India

हम सभी जानते हैं कि, इस समय लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होते हुए नजर आ रही है। ऐसे में कई लोग इस तरह के ऑप्शंस के साथ अपने वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे हैं, जो की अन्य तरीके से कार्य करती है। भारत में मौजूद वो फ्यूल ऑप्शंस हैं –

  1. पेट्रोल
  2. डीजल
  3. CNG
  4. इलेक्ट्रिक व्हीकल

ये चारों बहुतायत में अपनाने जाने वाले मार्केट में उपलब्ध ऑप्शंस हैं।

Hybrid Cars का क्या मतलब होता है – क्या होती है Hybrid Cars?

हाइब्रिड शब्द आजकल बहुत प्रचलन में है, आमतौर पर हर वो वस्तु या पदार्थ जो अपने स्वाभाविक गुण को रखते हुए किसी और के मिलन या प्रयोग से बनता है उसे आमतौर पर हाइब्रिड कहा जाता है। या फिर इसे सरल भाषा में समझते हुए यू कहें की को दो बस्तु के मिलन से जो बनता है उसे हाइब्रिड कहते हैं। हाइब्रिड कार की भाषा में इसे किसी दो तरह के ईंधन से मिलकर चलने वाली कार बतलाया जा सकता है। भारत में तत्काल मौजूद Hybrid Cars पेट्रोल के साथ साथ इलेक्ट्रिक मोटर्स और बैटरी का भी इस्तेमाल कर बनायी जाती है।

Upcoming Hybrid Cars in India
– Upcoming Hybrid Cars in India

इसी को देखते हुए अब कई कार कंपनी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रही है। आपको बता दे कि, यह गाड़ियां पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों की तुलना में ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट मानी जाती है। इसी वजह से इन पर लगातार कार्य होते हुए नजर आ रहा है। हम आपको बताते हैं कि, आखिर हाइब्रिड व्हीकल्स क्या होते हैं और इस समय बनाई जा रही Hybrid cars किस तरह से कार्य करती है।

Hybrid cars की खासियत

Hybrid cars एक अलग तरीके से कार्य करते हुए इंजन को ऑपरेट करती हैं। Hybrid cars में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर का भी उपयोग किया जाता है, यह मोटर पेट्रोल इंजन पर चलते समय बैटरी को चार्ज करता है और फिर जब बैटरी चार्ज हो जाती है तो, यह मोटर गाड़ी को आगे बढ़ाने में मदद करता है। इस तरह से उनमें फ्यूल काफी कम मात्रा में लगता है। कंपनी के द्वारा Hybrid cars बनाने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को अच्छे माइलेज वाली गाड़ी प्रदान करना है।

सेल्फ-चार्जिंग टेक्नोलॉजी जो की रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम पर हाइब्रिड कार में उपयोग में लाया जाता है। इस तकनीक का उपयोग कर हम गाड़ी के अंदर लगे बैटरी को चार्ज कर पाते हैं वोभी बिना किसी रुकाबट के। अर्थात हाइब्रिड कार को बैटरी एवं पेट्रोल दोनों पर चलाया जा सकता है। पेट्रोल पर चलते हुए ये बैटरी को भी चार्ज करती है जिस से की बाद में कार को इलेक्ट्रिक पर भी चलाया जा सके।

हाइब्रिड कार और उनका उपयोग

इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन, हाइब्रिड कारों में इस्तेमाल होने वाले ये दो तरह के फ्यूल हैं। हाइब्रिड कार की खासियत है की कार चलाने की लागत पेट्रोल की तुलना में काम हो जाती है। दोनों मोड होने के कारन आप दोनों ईंधन को उपयोग में ला सकते है और अपनी खर्च काम कर सकते हैं।

भारत में आने वाली वाली Hybrid cars

आज Strong Hybrid कार में अच्छे पॉवर वाली बैटरी का इस्तेमाल होता है। जिससे की फ्यूल इफीशियंसी बढ़ाने के में मदद मिल सके। आपको बता दें कि, इसमें बैटरी पॉवरट्रेन द्वारा ही रिजनरेटिव के माध्यम से चार्ज होती है। हाइब्रिड कार लाने के लिए इस समय कई तरह की कंपनियां भारत में कार्य करते हुए नजर आ रही है और यह आने वाले सालों में भारत में लॉन्च करने वाली है। भारत में उपलब्ध कुछ हाइब्रिड कार इस प्रकार हैं –

  • टोयोटा अर्बन क्रूजर हैयडर
  • टोयोटा इनोवा हायक्रॉस
  • होंडा सिटी
  • मारुति सुजुकी इनविक्टो
  • मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

इसे भी पढ़े : 2024 में होगी इन धांसू कारों की एंट्री, भारतीय बाजार की सबसे बेहतर Upcoming Facelift Cars, जिनके लुक और फीचर्स होंगे खास

Leave a Comment