Upcoming Facelift Cars: इस साल भारतीय कार बाजार में कई शानदार SUV Cars लॉन्च हुई है। साथ ही आपको आने वाले साल 2024 में भी एक से बढ़कर एक न्यू कार देखने को मिल जाएगी। खास तौर पर SUV सेगमेंट में कई कंपनी आपनी अपनी नहीं गाड़ी के Facelift मॉडल को लांच करने वाली है, जिनका लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार भी था। जिस तरह से इस समय मार्किट में मोजूद कार को पसंद किया जा रहा है, उसी तरह से लोगों की आने वाले समय में जरूरत भी बढ़ते हुए देखि जा सकती है।
Upcoming Facelift Cars 2024
आज ग्राहकों को कारो के सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) के साथ-साथ उसके लुक और डिजाइन की भी काफी ज्यादा जरूरत महसूस होने लगी है। अगले साल 2024 में कई कंपनिया Facelift Cars मॉडल लॉन्च करके अपने ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश कर रही है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही साल 2024 में लांच होने वाली नई हैचबैक Facelift Cars कारो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने लिए खरीद सकते हैं।
Hyundai Creta Facelift 2024
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है, Hyundai Creta Facelift मॉडल का, जिसे Hyundai Motors 2024 की शुरुआत में ही भारतीय बाजारों में अपनी नई SUV के रूप में लाँच करने जा रही है। यह SUV नए लुक और मॉडल के साथ आएगी। इसे भारतीय सड़कों पर कई बार अब तक टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और इसका डिजाइन और इसका इंटीरियर भी लोगों को काफी पसंद आया है।
इस नये Hyundai Creta Facelift 2024 मॉडल में आपको इसका इंटीरियर अपग्रेड किया हुआ देखने को मिलेगा, साथ ही डुअल स्क्रीन सेटअप और ऑल ब्लैक इंटीरियर से लैस होने की भी संभावनाएं देखि जा रही है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5- लीटर CRDi डीजल इंजन पहले की तरह ही रहने वाला है।
Kia Sonet Facelift 2024
Sonet अपनी Kia Sonet Facelift कार लेकर दिसंबर के अंत तक डेब्यू करने वाली है और इसे अगले साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा। Kia Sonet का इस समय टीजर सामने आ चुका है जो कि लोगों काफी पसंद आया है। इसका इंटीरियर ब्लैक थीम पर रखा गया है। वही इसके इंजन की बात की जाए तो, Kia Sonet में मौजूदा मॉडल की तरह ही इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल देखने को मिलेगा। इसके साथ ही Kia Sonet को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। यह कार मार्किट में लाँच होने के बाद Hyundai Venue, Tata Nexon और Maruti Brezza जैसी कारों से टक्कर देने वाली है।
Mahindra XUV 300 facelift 2024
Mahindra and Mahindra कंपनी खासतौर पर अपनी XUV के लिए पर जानी जाती है। इसके साथ ही 2024 में भी यह अपनी XUV 300 को नए मॉडल और लोक के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग कर चुकी है। आपको इसमें Mahindra XUV 300 facelift देखने को मिलेगी। इसके अंदर आपको 5 डोर वाली Thar भी देखने को मिल सकती है। वही कंपनी से उम्मीद लगाई जा रही है कि, Mahindra XUV 300 और Mahindra XUV 400 Facelift भी आने वाले साल के शुरूआती दिनों में देखने को मिल जायेगी। इंडियन मार्केट में Mahindra XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन काफी चर्चा में बना हुआ है।
Maruti Suzuki Swift facelift 2024
मारुति सुजुकी हर साल अपनी कई तरह की नई कार लॉन्च करते हुए देखी जाती है। वही हाल ही में आप सबसे ज्यादा चर्चा इसकी Facelift मॉडल Maruti Suzuki Swift की हो रही है। इसमें Maruti Suzuki Swift का 4th जनरेशन मॉडल आपको देखने को मिलेगा जो की, 2024 में लॉन्च होने की तेयारी कर चूका है। Maruti Suzuki Swift कार को कई अपडेट फीचर्स के साथ देखा जाने वाला है। इसमें कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलने वाले है।
New Generation Maruti Suzuki Swift के बाहरी और इंटीरियर डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसका सबसे बड़ा अपडेटेड K सीरीज यूनिट की जगह नया 1.02L Z सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन इसमें शामिल किया गया है। Maruti Suzuki Swift मॉडल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मॉडल रहा है, ऐसे में लोगो को इस नए Maruti Suzuki Swift facelift मॉडल का काफी इन्तजार भी है.
Renault Duster facelift 2024
हम सभी रेनो डस्टर (Renault Duster) का नाम तो सुना ही होगा। यह कार 90 के दशक की सबसे पॉपुलर कारों में से एक रही थी। लेकिन समय के साथ इस मॉडल को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब Renault Duster Facelift मॉडल के साथ एक बार फिर से 2024 में लांच होने की तैयारी कर चुकी है। New Renault Duster Facelift अगले साल तक भारतीय बाजारों में लांच होने वाली है।
इस नई SUV में आपको मशीनरी अपडेट्स के साथ-साथ इसके डिजाइन और लुक में भी काफी नया बदलाव देखने को मिलेगा। यह कार आपको एक नया अनुभव देने जा रही है। यह 4.5 मीटर की लंबाई के साथ 3-रो SUV होगी। Renault Duster में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो की 120bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसे कार को hybrid technology engine के साथ पेश किया जा सकता है। इसके नए फीचर्स की बात की जाए तो इसमे अंदाजा लगाया जा रहा है, की इसके केबिन में हाईटेक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट के साथ रियर में भी AC वेन्ट्स जेसे फीचर्स शामिल होंगे।