UP Election BJP Manifesto Sankalp Patra 2022 लड़कियों के लिए free स्कूटी, मुफ्त सिलेंडर, पेंशन तथा किसानो को भी शामिल किया है

UP Election BJP Manifesto Sankalp Patra 2022

Bhartiya Janta Party (BJP) ne jaari kiya sankal patra

Chatraao ke liye free scooty, muft cylinder, pension aur mahilaon ke liye vaado avm yojnawo ki bharmaar hai

UP Election BJP Manifesto 2022 (BJP Sankalp Patra 2022) – भारतीय जनता पार्टी BJP ने मंगलवार को UP विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र या संकल्प पत्र जो को 16 पन्नों का है जारी किया है। इस बार सिर्फ पन्नों में ही नहीं बल्कि वादों में भी कमी आयी है।

BJP Manifesto UP Election 2022
BJP Manifesto UP Election 2022

संकल्प पत्र में छात्रों, कारोबारियों, किसानों सहित अन्य वर्गों का भी ध्यान रखा गया है ख़ासकर महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।

मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BJP के घोषणापत्र को (BJP Sankalp Patra) लोक कल्याण संकल्प पत्र के नाम से जारी किया है। इस मौके पर UP CM Yogi Adityanath साथ ही UP कैबिनेट मंत्री एवं केंद्रीय मंत्री गण मौजूद रहे।

लव जिहाद पर BJP का रुख बहूत ही कड़क एवं स्पष्ट दिखा भारतीय जनता पार्टी ने कहा अगर उनकी पार्टी चुनी जाती है तो लव जिहाद के मामलों में कम से कम 10 साल की कैद एवं एक लाख रुपये का जुर्माना सुनिश्चित करेगी। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली तथा MSP पर गेंहू और धान की खरीद को मजबूत करेंगी।

भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र

  • 60 साल से ऊपर महिलाओ को मुफ्त यात्रा
  • कॉलेज जाने वाली हर छात्राओं को रानी लक्ष्मी बाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी
  • कन्या सुमंगला योजना 15 से बढाकर 25 हजार की जायेगी
  • विधवा एवं निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन को बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया गया है
  • मिशन पिंक टॉयलेट
  • तीन नयी महिला बटालियन
  • उज्जवला योजना के सभी लाभार्थी को होली एवं दिवाली में 2 मुफ्त एलपीजी सिलिंडर

कृषि सिचाई योजना 5 हजार की लागत से
सिचाई के लिए मुफ्त बिजली
आलू , प्याज, टमाटर जैसी फसलों के लिए न्यूनतम मूल्य एक हजार करोड़ आवंटित की जाएगी
गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज

कानपुर में लेदर पार्क
वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झाँसी एवं प्रयागराज में मेट्रो
वरिष्ठ एवं दिव्यांग नागरिकों का पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह
सभी निर्माण श्रमिकों को मुफ्त जीवन बीमा
10 लाख रोजगार के मौके दिए जाएंगे
हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देंगे
2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बांटे जायेंगे
MBBS की सीटें दोगुना

कर के दिखाया है नाम से चुनावी गाना भी लांच किया गया। यह संकल्प पत्र 25 करोड़ लोगो के जीवन में बदलाव लाएगी ऐसा CM योगी आदित्यनाथ ने संकल्प पत्र जारी होने के बाद कह।

Leave a Comment