Tata Punch EV: 21 दिसंबर को होने जा रही लॉन्च, जानें इसक संभावित कीमत और इसके फीचर्स

Tata Punch EV: SUV को लेकर काफी लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई है। ऐसे मैं अब खबर आ रही है कि, Tata Punch अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV 21 दिसंबर को भारत को लॉन्च (Tata Punch EV Launch Date)करने के लिए तैयार हो चुका है। लांच होने के बाद से Tata Punch इस कम्पनी की चोथी इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी। हालांकि इलेक्ट्रिक कारों में टाटा मोटर्स ने Tata Nexon के जरिए बादशाहत जमा रखी है। टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक कारों का रेंज बढ़ाते हुए इसमें एक से एक मॉडल को शामिल कर रही है। इन शामिल Nexon Ev का updated version हैं, Tata Punch EV को लांच करने के तैयारी में है और साथ ही Tata Harrier EV और Tata Curv EV बहुत जल्द लांच होने की उम्मीद है।

Tata Punch EV Design

Tata Punch EV Launch Date - NewonReel
– Tata Punch EV Launch

Punch EV अपने आईसीई मॉडल से डिजाइन को बरकरार रखेगी और इसके पर्यावरण-अनुकूल टैग को सही रखें के लिएय बहुत सारे बदलाव होंगे। इस नवीनतम स्पाई शॉट्स में इलेक्ट्रिक कार के साइड और रियर प्रोफाइल को नए फ्रंट फेशिया के साथ देखा जा सकता है। इसके साथ ही इमसे इस बार हम नए फ्रंट डिजाइन को देख सकते हैं, जो पंच के इलेक्ट्रिक मॉडल को इर भी ज्यादा बेहतर बनाता है।

Tata Punch EV Features and Specification

टाटा के इस इलेक्ट्रिक वैरिएंट में काफी फीचर्स होने की संभावना जतायी जा रही है। टाटा पंच ईवी 360-डिग्री कैमरे के साथ साथ नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हैप्टिक टच कंट्रोल एवं रोटरी ड्राइव सिलेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर रहने की संभावना हो सकती है।

Tata Punch EV Launch Date - NewonReel
– Tata Punch EV Launch

Tata Punch EV Price 

Tata Punch EV की कीमत की बात की जाए तो बाजार में Citroen eC3 और Hyundai Exter EV को टक्कर देने वाली है। इसकी कीमत काफी कम होने की उम्मीद है। आपको बता दे की, टाटा इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 10 से 11 लाख रुपए से लेकर टॉप 12.5 रुपए (Tata Punch EV On Road Price ) तक जा सकती है।

Tata Punch EV Battery-Engine – बैटरी पैक और रेंज – 350 किलोमीटर तक हो सकती है, रेंज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार की रेंज 350 किलोमीटर तक होने की उम्मीद है और बैटरी पैक से पावर की छमता 30 kWh हो सकती है। वहीं कार के दो वेरिएंट दिए जाएंगे जिनमें अलग अलग बैटरी पैक होगा। अनुमानतः टाटा अपने अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों के फीचर्स के तरह टाटा पंच ev को भी दो ट्रिम्स- मीडियम रेंज (एमआर) और लॉन्ग रेंज (एलआर) में मार्केट में ला सकती है। पावरट्रेन सेटअप में लिक्विड-कूल्ड बैटरी के साथ एक परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर होगी। वहीं कार में टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसी के साथ डिस्‍प्ले इंटीग्रेटेड सर्कुलर गियर सलेक्टर डायल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आर्मरेस्ट, देखने को मिलेगा। इसमें आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हैडलैंप और रियर डिस्क ब्रेक शामिल किया गया हैं। कुछ भी टाटा ने सस्पष्ट नहीं किया है अब तक जो है बस अंदाजा है वो इनके बैटरी क्षमता, इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशंस या फिर बैटरी पैक ऑप्शन की बात हो। टिआगो ईवी में 74bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 19.2kWh और 61bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 24kWh के बैटरी पैक मौजूद रहता है। हो सकता है टाटा मोटर्स अपने Tata Nexon EV और Tata Tiago EV के फीचर्स मौजूदा Tata Punch EV में इस्तेमाल कर सकता है।

Tata Punch EV Launch Date - NewonReel
– Tata Punch EV Launch Date

Leave a Comment