Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans IPL 2022 : सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से हराया

SRH vs GT Live Cricket Highlights

21st Match, Indian Premier League 2022 – Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai

आईपीएल (IPL) 2022 का 21वां मैच Gujarat Titans और Sunrisers Hyderabad के बीच सोमवार को खेला गया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 163 रन का लक्ष्‍य दिया, जिसे हैदराबाद ने 19.1 ओवर में लक्ष्य को पूरा करते हुए गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया।

SRH vs GT, IPL 2022 Live Score Highlights

Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai में सोमवार को 21वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। लगातार तीन मैच जीतने वाली गुजरात की टीम इस मैच में काफी नर्वस नजर आई और उन्होंने कई गलतियां भी की। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात पहले बल्लेबाजी उतरी।

गुजरात की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल सात रन, साई सुदर्शन नौ गेंदों पर 11 रन बना आउट हो गए। मैथ्यू वेड भी 19 गेंदों पर 19 रन बनाये वही डेविड मिलर 12 रन बनाकर आउट हो गए। अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों पर 35 रन वहीं हार्दिक 42 गेंदों 50 रन बनाकर नाबाद रहे, आईपीएल में उनके द्वारा लगाया गया सबसे धीमा अर्धशतक है। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।

IPL 2022 SRH vs GT

जबाब में हैदराबाद ने गुजरात को आठ विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन ने दमदार खेल दिखाया और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। अभिषेक शर्मा ने 32 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए। हैदराबाद को बड़ा झटका राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा, चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। त्रिपाठी ने 11 गेंदों में 17 रन जोड़े वहीं राहुल त्रिपाठी ने कमाल का कैच पकड़कर सभी को चौंका दिया था।

कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 57 और निकोलस पूरन 18 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

हार्दिक पांड्या 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जगह बनाई।

SRH vs GT Live Cricket Score

SRH vs GT, 21st Match, Indian Premier League 2022 – Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai
Player of the Match – Kane Williamson

प्‍लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन

गुजरात टाइटंस : मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे

Leave a Comment