SRK Vs Prabhas Clash On Box Office: मुकाबला हमेशा बराबर या आगे की नहीं हो सकता, कहीं आपको पिछड़ना भी पड़ता है। ऐसा ही लग रहा है इस बार शाहरुख खान के फिल्म के लिए, ‘सालार’ ‘डंकी’ पर भाड़ी पर रहा है। बॉक्स ऑफिस दोनों फिल्मों की टक्कर बता रहा है वहीं रेस में ‘सालार’ को आगे निकलता हुआ दिखा रहा है।
Saalar vs Dunki – कौन मारेगा बाजी कौन बनेगा किंग
सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली सीने सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म डंकी के प्रति दर्शकों को कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दिख रही है। वहीं प्रभास की ‘सालार‘ 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इन दोनों फिल्मों में जबरदस्त टक्कर देखी जा रही है। फिल्मी जगत की माने तो उन सब को प्रभास की फिल्म सालार आगे निकलती हुई नजर आ रही है।
‘डंकी’ या ‘सालार’ किसका पलड़ा भाड़ी? कौन निकलेगा आगे ? दिल थाम कर बैठे
सिनेमा जगत के अलग अलग सूत्र और प्लेटफॉर्म इनकी कहानी कह रही है। एक चर्चित ऑनलाइन बुकिंग साइट बुक माय शो के अनुसार जहां ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग कहीं ज्यादा हो रही है वहीं डंकी को दर्शक तलाशने पर रहें हैं। जहां सालार के प्रति लोगों में उत्सुकता मिलियंस में है वही ‘डंकी’ लाखों में चकरी घुमा रहा है।
क्या सालार KGF से जुड़ी है? ये बस एक सवाल है जिसका जवाब इनके मेकर्स ही दे सकते हैं। मगर एक बात तो पक्की दिख रही है की ‘सालार’ ‘डंकी‘ से कहीं आगे निकल रही है। आखिरकार फाइनल जवाब तो आपको टिकट खिड़की ही दे सकती है किसने कितनी बाजी मारी।
अगर फिल्म के बजट की पहलू से देखा जाए तो डंकी कहीं नहीं टिकती, क्योंकि जहां सालार का बजट 400 करोड़ हैं वहीं इसके कंपेरिजन में डंकी बहुत छोटी नजर आ रही है। डंकी का बजट सिर्फ 120 करोड़ है, ऐसे तो ये बजट भी कम नहीं होता मगर सालार की तुलना में ये काफी कम दिखता है। मगर बजट तो बजट है कम में क्या डंकी बाजी मारती दिखेगी या सालार पड़ेगी भारी ये तो वक्त और box office ही बताएगी। तो थोड़ा रुके और देखे…
इसे भी पढ़े : Salaar OTT Rights Release Date से पहले ही ‘सालार’ ने किया कारोड़ों का बिजनेस, जाने किस दिन होने जा रही यह फिल्म रिलीज