RCB vs RR, 39th Match IPL 2022 Highlights:
आईपीएल 2022 का 39वां मैच 26 अप्रैल को Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals के बीच खेला गया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम 115 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune में खेले गए IPL 2022 सीजन का 39वां मैच 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेला गया। बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुनते हुए राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
बल्लेबाजी करने आये राजस्थान की शुरुआत काफी ख़राब रही, सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 7 रन पर आउट हो गए। अश्विन ने थोड़ा तेज खेलते हुए 9 गेंद में 17 रन बना कर आउट हो गए, बटलर ने भी निरास किया 8 रन पर आउट हो चले।
संजू सैमसन कुछ अच्छे शॉट्स खेलते हुए टीम के रन को तेजी से आगे बढ़ाया लेकिन लम्बी पारी न खेल सके और 21 गेंद में 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हो गए। धाकड़ बल्लेबाज हेटमायर भी जूझते दिखे, 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कोई भी राजस्थान टीम में टिक कर नहीं खेल पा रहा था, इस मुश्किल वक्त में युवा बल्लेबाज रियान पराग ने कुछ उम्मीद की किरण जगाई। रियान पराग ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को सम्मानजनक बनाया। उन्होंने 31 गेंद में 3 चौका और 4 छक्का की मदद से नाबाद 56 रन बनाये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने आयी बैंगलोर की शुरुआत बेहद ख़राब रही। विराट कोहली फिर टीम का साथ ना दे सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए। फाफ डुप्लेसी भी 21 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए तो ग्लेन मैक्सवेल 0 पर।
टॉप आर्डर को जाते ही पूरी टीम जैसे बिखर सी गयी। टीम के सबसे अनुभवी और फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी कुछ नहीं कर पाए और सस्ते में चलते बने। इस तरह बैंगलोर की टीम 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर सिमट गई।
राजस्थान के गेंदबाज़ कुलदीप सेन ने शानदार बॉलिंग की 4 ओवर में उन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट लिए और अश्विन ने 17 रन देकर 3 विकेट। कुलदीप सेन ने लाजबाब बॉलिंग कर ऐसा लगा जैसे बैंगलोर की कमर तोड़ दी हो।
RCB vs RR Highlights on NewsOnReel
RCB vs RR, 39th Match, Indian Premier League 2022 – Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune
Player of the Match – Riyan Parag
प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग-11: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, डेरिल मिचेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा।