Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indian – अनुज का अर्धशतक भारी, मुंबई लगातार चौथी हार

RCB vs MI IPL 2022 Highlights

आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे बैंगलोर ने अनुज रावत की आतिशी पारी की मदद से एक ओवर 3 गेंदें शेष रहते जीत लिया।

RCB Vs MI LIVE Score

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, बल्लेबाजी को आयी मुंबई के लिए रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ने 26-26 रन बनाकर तेज तर्रार शुरुआत दी। लेकिन रोहित के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी हो चूका। मगर सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद पर 68 रन बनाये जिसमें उन्होंने 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस तरह मुंबई ने जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य रख पाए।

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आरसीबी के सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान फाफ डु प्लेसी और अनुज रावत मैदान पर उतरे। डु प्लेसी 16 के स्कोर पर आउट हो गए। अनुज रावत और विराट कोहली ने पारी की कमान को सँभालते हुए 66 और 48 रन बनाये।

अनुज रावत ने आतिशी पारी खेलते हुए 47 गेंद पर 66 रन बनाये जिसमें उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाए वहीं विराट कोहली ने 36 गेंद पर 48 रन बनाये जिसमें उनके 5 चौके शामिल थे। अंत में ग्लेन मैक्सवेल ने दो गेंदों पर दो चौके लगाकर टीम को जीत दिला दी।

प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (wk), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, बासिल थंपी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (c), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (wk), डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

Leave a Comment