Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants IPL 2022 20th Match – ताकती रह गई लखनऊ, कुलदीप सेन ने बचाए 15 रन

IPL 2022, RR vs LSG Highlights

आईपीएल 2022 का 20वा मुकाबला रा़जस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच था जहाँ राजस्थान ने एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को तीन रनों से हरा दिया और सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी कर 165 रन बनाये जवाब में लखनऊ की टीम 162 रन पर सिमट गयी।

IPL 2022, RR vs LSG Highlights

Wankhede Stadium, Mumbai : IPL 2022 का 20वा मुकाबला,  टॉस हारकर बल्लेबाजी को आयी राजस्थान की टीम और उनकी नयी ओपनिंग जोड़ी देवदत्त पडिक्कल और जॉस बटलर ने राजस्थान को तेज शुरुआत दिलाई। देवदत्त पडिक्कल को जीवनदान तो बटलर 11 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो अगले संजू सैमसन ने 13 रन बनाकर।

देवदत्त पडिक्कल भी 29 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए। पांचवें विकेट के लिए अश्विन और शिमरोन हेटमायर ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में ले गए। हेटमायर 59 रन नाबाद बनाकर नाबाद रहे जबकि अश्विन 23 गेंदों में 28 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा।

जबाब में लखनऊ की शुरुआत बहुत ही खराब रही। कप्तान केएल राहुल 0, कृष्णप्पा गौतम भी 0, होल्डर 14 गेंदों में आठ रन बनाये। हुडा 25 तो पंड्या 22 रन बनाये, बडोनी भी आज कुछ खास नहीं कर पाए और 5 रन पर चलते बने।

मार्कस स्टोइनिस ने जबरदस्त खेल दिखते हुए लखनऊ को जीत के मुँह तक ले कर गए। आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी मगर कुलदीप सेन गेंदबाज की सुज-बुझ और कसी हुई गेंदबाजी के कारण स्टोइनिस भी कुछ नहीं कर पाए और कुलदीप सेन उनके मुँह से जीत छीन राजस्थान के पछ में ले गए। इस तरह लखनऊ 3 रन से मैच हार गए।

RR vs LSG Live Cricket Score: Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants IPL 2022 Match 20 at Mumbai News Updates in Hindi

RR vs LSG, 20th Match, Indian Premier League 2022 – Wankhede Stadium, Mumbai
Player of the match – Yuzvendra Chahal

प्‍लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स : जॉस बटलर, रासी वान देर दुसें, देवदत्त पड़िक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुश्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान

 

Leave a Comment