आईपीएल 2022 का 28वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच खेला गया। Punjab Kings ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाये जिसे Sunrisers Hyderabad ने 3 विकेट गंवाकर 18.5 ओवर में ही बना लिए और पंजाब पर आसानी से जीत हासिल कर लिया।
Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai स्टेडियम में IPL का 28वां मैच 17 अप्रैल रविवार को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने आयी पंजाब किंग्स की शुरूआत बेहतर नहीं रही। इंजरी की वजह से कप्तान मयंक अग्रवाल नहीं खेल पाए जिस के कारण शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गयी।
पंजाब की ओपनिंग जोड़ी और इनके टॉप के अन्य बल्लेबाज रन बनाने में पूरी तरह फेल नज़र आये। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सस्ते में आउट हो गए स्कोर रहा उनका 11 गेंदों में 8 रन, प्रभसिमरन सिंह 11 गेंदों में 14 रन बनाये। जॉनी बेयरस्टो भी टिक नहीं पाए और 12 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर चलते बने। जितेश ने 8 गेंदों में 11 रन बनाये।
शाहरुख खान भी अपने लय में नज़र नहीं आये और 28 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए। अकेले लिविंगस्टन ने इस मुश्किल वक्त में पंजाब के लिए कुछ अच्छे शॉट्स खेलते नज़र आये और टीम को एक सम्मानीय स्कोर तक ले जाने में सक्षम रहे। उन्होंने 33 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाये। इस तरह पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 151 रन पर सिमट गई।
हैदराबाद के तरफ से तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अंतिम ओवर में खतरनाक गेंदबाजी करते की ये ओवर ना सिर्फ मैडन रहा बल्कि चार विकेट भी निकले। उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए जिसमे एक ओवर मैडन भी रहा।
जबाब में लक्ष्य की पीछा करते हुए हैदराबाद ने निराशाजनक शुरुआत की, कप्तान केन विलियमसन 9 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा 31 रन, राहुल त्रिपाठी 22 गेंदों में 34 रन बनाये। वही मार्कराम ने 27 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 41 रन बनाए। पूरन भी 30 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस तरह पंजाब से हैदराबाद की जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा और टीम 7 गेंद रहते हुए 7 विकेट से जीत गयी।
PBKS vs SRH, 28th Match, Indian Premier League 2022 – Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai
Player of the Match – Umran Malik
प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन.