PBKS vs LSG, 42nd Match IPL 2022 Highlights:
आईपीएल 2022 का 42वां मैच 29 अप्रैल को Punjab Kings vs Lucknow Super Giants के बीच खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी और मैच को 20 रन से गवां दिया।
Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune में खेले गए IPL 2022 सीजन का 42वां मैच 29 अप्रैल को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुनते हुए लखनऊ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
पहले बल्लेबाजी करने आये लखनऊ की शुरुआत खराब रही, कप्तान केएल राहुल जल्दी आउट हो गए। केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद डिकाक और हुड्डा ने पारी को संभाला। पंजाब के गेंदबाजों की कसी हुए गेंद के कारण लखनऊ जल्दी से रन नहीं बना पा रही। सलामी बल्लेबाज डिकाक 37 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हो गए उन्होंने पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
दीपक हुड्डा भी 34 रन पर रन आउट हो गए। अच्छी स्थिति होने के बाबजूद टीम लगातार विकेट खो रही थी जिसके कारण उम्मीद के मुताबिक लखनऊ रन नहीं बना पायी। लखनऊ ने 13 रन के अंदर पांच विकेट गवां दिए। इस तरह पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी।
रबाडा ने घातक गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को सस्ते में समेट दिया, 38 रन देकर चार विकेट।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने आयी पंजाब की टीम ने धीमी शुरुआत की। कप्तान मयंक अग्रवाल 17 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए। शिखर धवन भी काफी धीरे खेलते हुए 5 रन बनाकर आउट हो गए।
लखनऊ के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों पर लगाम कस्ते हुए स्कोर से काफी दूर करते गए। लगातार विकेट खोने के कारण लक्ष्य तक पहुंचना कठिन सा हो गया और 133 के स्कोर पर ढेर हो गयी। पंजाब की तरफ से जॉनी बेयरस्टॉ ने सर्वाधिक 32 रन बनाये।
PBKS vs LSG Live Cricket Score Highlights on NewsOnReel
PBKS vs LSG, 42nd Match, Indian Premier League 2022 – Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune
Player of the Match – Krunal Pandya
प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह