PBKS vs CSK, 38th Match IPL 2022 Highlights:
आईपीएल 2022 का 38वां मैच 25 अप्रैल को Punjab Kings vs Chennai Super Kings के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी और मैच 11 रन से हार गयी।
Wankhede Stadium, Mumbai में खेले गए IPL 2022 सीजन का 38वां मैच 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच खेला गया। चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुनते हुए पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
शिखर धवन और मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतर चुके हैं। धवन आज अपना 200वां आईपीएल मैच खेले। शिखर धवन ने आईपीएल 2022 के इस मैच में 6000 रन पूरे किये, इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वो विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
पंजाब की शुरुआत बेहद धीमी रही। अग्रवाल एक धीमी पारी खेल 21 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए। चेन्नई की फिल्डिंग इस मैच में बेहद ही ख़राब रही, भानुका राजपक्षा का चेन्नई ने दो दो बार चटक छोड़ जीवनदान दे दिया। शिखर धवन ने 37 गेंदों पर अपनी अर्धशतक पूरी की।
भानुका राजपक्षे अपने अर्धशतक से चूक गए हैं और 32 गेंदों पर 42 रन के स्कोर पर आउट हो गए, लियम लिविंगस्टोन ने भी 7 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन ने शानदार पारी खेलते हुए 59 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह पंजाब ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य रखा।
जबाब में चेन्नई सुपर किंग्स को पहला ही झटका रोबिन उथप्पा के रूप में लगा उन्होंने धीमी शरुआत करते हुए 7 गेंद में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। सेंटनर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए , शिवम दूबे भी 8 रन बनाकर आउट हो गए।
चेन्नई की पारी का पहला छक्का अंबाति रायुडू ने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगाया। अंबाती रायुडू ने CSK को संभालने के साथ साथ पारी के स्कोर को आगे बढ़ाया। ऋतुराज गायकवाड़ भी 27 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हो गए। चेन्नई के लिए अंबाति रायुडू ने आक्रामक खेल दिखते हुए 39 गेंदों पर 79 रनों की सर्वाधिक पारी खेल मैच को जीत के कगार तक ले जाते हुए दिखे। उनके आउट होने के बाद एक उम्मीद सी टूटती दिखी।
अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 27 रन की जरुरत थी, धोनी स्ट्राइक पर थे। माहि के चमत्कार की जरुरत थी। पहली गेंद पर धोनी ने छक्का जमाया लेकिन तीसरी गेंद पर धोनी आउट हो गए। जीत के स्कोर तक चेन्नई नहीं पहुंच पायी और 11 रनों से मैच को गवां दिया।
PBKS vs CSK Highlights on NewsOnReel
PBKS vs CSK, 38th Match, Indian Premier League 2022 – Wankhede Stadium, Mumbai
Player of the Match – Shikhar Dhawan
प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स : रवींद्र जडेजा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश थीक्षणा और मुकेश चौधरी।