Pankaj Tripathi in Main Atal Hoon
आज कल बायोपिक बायोग्राफी या जीवनी पर फिल्म बनना आम बात हो गयी है, कही क्रिकेटर तो गैंगेस्टर या हो राजनीती। इन सभी लोगों पर फिल्म बन रही है और लोग उसे पसंद भी कर रहें हैं। उसी क्रम को जारी रखते हुए निर्माता निर्देशक ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर एक फिल्म बना रहें हैं, वाजपेयी जी के जीवन को पर्दे पर अभिनय बॉलीवुड के मजे हुए नायक एक्टर पंकज त्रिपाठी निभा रहें हैं, यह फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के नाम से आने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, पंकज त्रिपाठी के एक्टिंग ने वाजपेयी जी के किरदार को जीवंत उतार दिया है। पंकज त्रिपाठी ने हमेशा अपने निभाये किरदार का लोहा मनवाया है मगर इस फिल्म का ट्रेलर देख उनके सब कायल हो गये हैं और फिल्म देखने की बेकरारी बढ़ गयी है।
धमाकेदार ट्रेलर से फैंस हुए बेचैन
फिल्म के ट्रेलर को बहुत ही बारीक़ तरीके से दिखाया गया है, जहां उनके जीवन के हर उस उतार चढ़ाव को दिखाया गया है जिस से वो गुजरे थे। इस फिल्म के ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी ने अपने लुक और अभिनय से सबको मोह लिया है और इसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘एक नेता जिसे आप जानते हैं, लेकिन जिसे आप नहीं जानते। श्री अटल बिहारी वाजपेयी के असामान्य जीवन की एक झलक।’ यह फिल्म अगले साल जनवरी 2024 में रिलीज़ होगी।
पंकज की शानदार एक्टिंग ने सबके होश उड़ाये
निर्देशक रवि जाधव पहले से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहें हैं, रवि जाधव ने इस फिल्म में कई सितारों को कास्ट किया है। इस फिल्म की कहानी ऋषी विरमानी और रवि जाधव ने लिखी है और सलीम-सुलेमान ने मनोज मुंतशिर के गाने के साथ संगीत दिया है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बहुत उत्साहित है।
अभिनय आपके अटूट निश्चय और दृढ़ संकल्प से पूरी होती है। ऐसा ही कुछ पंकज त्रिपाठी के अंदर जागृत होता है क्योंकि वो जिस किरदार को निभाते हैं उस में घुस जाते हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाने के लिए इन्होंने खुद से बना कर 60 दिनों तक खिचड़ी खाई, ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था।