OMG Bihar Darbhanga First Floting Solar Power Plant is ready
तैयार हुआ दरभंगा में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट, है ना कमाल की बात तैरता बिजली घर जो कभी हमने आपने सोचा ना हो।
Bihar ka pahela tairta Floting Power Plant Darbhanga mei (Bihar Darbhanga First Floting Solar Power Plant)
सम्भवतः यह पहला तैरता हुआ पावर प्लांट है जो बिहार के दरभंगा में बन कर तैयार हो गया है साथ ही देश का पहला फ्लोटिंग पावर प्लांट है जो मेगावाट के स्तर पर है अन्य प्रदेशों में किलोवाट के स्तर पर ही है।
जैसा की हम सब जानते हैं की यह निर्माण जल जीवन हरियाली अभियान के तहत हुआ है।
इसे एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया था, जिसके सफल होने से भविष्य में अन्य जल जमाव वाले इलाकों में भी बनाने का इसका रास्ता साफ होता प्रतीत हो रहा है।
4 – 5 एकड़ के तालाब की औसतन जरूरत आंकी गयी है 1 मेगावाट बिजली के पैदावार के लिए। इसलिए इसे दरभंगा बिजली कंपनी कार्यालय में अवस्थित तालाब में बनाया गया है जो को 10 एकड़ से ज्यादा माना गया है।
जैसा की हम सब ने जाना बिहार का यह पहला फ्लोटिंग पावर प्लांट है जो की तालाब में पानी के ऊपर लगाया गया है जिससे मछली के उत्पादन में कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। डीएम त्याग राजन ने कहा कि दरभंगा में कई और अन्य तालाब है , इस तरह बिजली उत्पादन से इनकी क्षमता बढ़ेगी जिस से बिजली की कीमतों में गिरावट हो सकती है।
इस पावर प्लांट की ख़ास बात यह है की इसमें किसी प्रकार का प्रदुषण नहीं होगा न ही मछली पालन में कोई रूकावट आएगी।
ए-इनर्जी प्राइवेट लिमिटेड इन एजेंसी ने इसे बनाया है।
सुपौल में भी इस तरह के फ्लोटिंग सोलर पावर प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है जो आने वाले दिनों में पूरा कर ली जायेगी।
Darbhanga First Floting Solar Power Plant