NPS Vatsalya Yojana 2024 | 18 सितम्बर से सरकार ने शुरू की बच्चो के लिए नई NPS वात्सल्य योजना, जाने इसके लाभ, विशेषता और योजना से जुड़े अन्य फायदे

NPS Vatsalya Yojana 2024 – National Pension Scheme For Children in Hindi: इस समय देश में कई तरह की नई-नई योजनाओं पर कार्य होते हुए नजर आ रहा है. वही हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब 18 सितंबर को NPS वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Yojana 2024) लॉन्च करने जा रही है, जिसका ऐलान इस साल के बजट 2024 और 25 में कर दिया गया.

NPS वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Yojana 2024)

NPS वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Yojana 2024) योजना का मुख्य उद्देश्य (NPS Vatsalya Pension Scheme for Child) देश के सभी बच्चों को मजबूत वित्तीय स्थति प्रदान करना है, ताकि वह अपना भविष्य संवार सके। वही 18 सितम्बर को होने वाले इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ शामिल होंगे और इस योजना को लागू किया जाएगा. आइये जानते हैं, इस नई NPS वात्सल्य योजना (National Pension Scheme Vatsalya Yojana 2024) के बारे में विस्तार से.

जानकारी के लिए बता दे कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 18 सितंबर को NPS वात्सल्य योजना (Vatsalya Yojana National Pension Scheme for Kids) को लॉन्च करने वाली है और इस योजना की जानकारी प्रदान की जाएगी. इस मौके पर NPS यूजना में निवेश के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया जाने वाला है और इस योजना से जुड़ी हुई जानकारी देने के लिए किताब भी जारी की जा रही है.

NPS Vatsalya Pension Scheme for Kids Children Teenager Students Youths Youngster
Vatsalya Pension Scheme for Children

NPS वात्सल्य योजना क्या है? (What is NPS Vatsalya Yojana in Hindi)

NPS वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Yojana Kya Hai) योजना बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक निवेश योजना के रूप में शुरू की जा रही है, जिसका उद्देश्य बच्चों के भविष्य को सावरना है। वही इस योजना कोई बेहतर और असरदार बनाने के लिए पूरे भारत के लगभग 75 जगह पर उनके इस वात्सल्य योजना के तहत कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा, ताकि इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारियां लोगों तक पहुंच सके. साथ ही यह योजना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी लोगों तक पहुंचाई जाने वाली है. वही अपने-अपने इलाकों में नए नाबालिग सब्सक्राइबर्स को PRAN मेंबरशिप भी दी जाएगी।

NPS वात्सल्य योजना में केसे करे निवेश (NPS Vatsalya Yojana Investment)

बता दें कि, NPS वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Yojana 2024 for Students) के माध्यम से माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पेंशन खाते में निवेश करके बचत कर सकते हैं. यह योजना लंबी अवधि में संपत्ति बनाने के लिए चक्रवर्ती ब्याज की ताकत का इस्तेमाल करते हुए देखी जा सकती है.

इसमें निवेश करने के लिए कई तरह के विकल्प भी उपलब्ध करवाए जाने वाले हैं, जिसके तहत माता-पिता अपने बच्चों के नाम पर सालाना कम से कम ₹1000 से इस निवेश को शुरू कर सकते हैं और इसे और हम भी ज्यादा राशि के साथ निवेश कर इस योजना को सुलभ बना सकते हैं. इसमें योजना समाज के सभी वर्गों के लिए सुलभ होती है और यह योजना समावेशित और वित्तीय सुरक्षा को भी बढ़ावा प्रदान करती है.

NPS Vatsalya Yojana
NPS Vatsalya Yojana in Hindi

लॉक इन पीरियड (NPS Vatsalya Yojana Lock in Period)

इस योजना के खास बात आपको बता दे कि, इसका लॉक इन पीरियड 3 साल के लिए होता है. वही 3 साल के बाद आप लोकल अवधि के बाद किसी गंभीर बीमारी या फिर अपने बच्चों की शिक्षा या फिर विकलांगता जैसी स्थिति को दूर करने के लिए जमा राशि का 25% तक निकल सकते हैं. ऐसा ज्यादा से ज्यादा तीन बार किया जा सकता है. वहीं केंद्रीय बजट 2024 में प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए नियम के तहत नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS Vatsalya Yojana for Youngsters) में कटौती की दर को कर्मचारियों की वेतन के 10 फ़ीसदी से बढ़कर 14 फ़ीसदी करने का भी वही प्रस्ताव दिया गया है.

NPS वात्सल्य योजना के प्रमुख लाभ (NPS Vatsalya Yojana Benefits)

Advantages of NPS वात्सल्य योजना 2024: NPS Vatsalya Yojana 2024 के कई सारे लाभ हैं जो कि, आपको मिलने वाले हैं, जिसका फायदा आज बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उठाया जा सकता है।

  • इस योजना से बच्चे बचपन से ही पेंशन योजना से जुड़ जाते हैं और बचपन से ही उन्हें पेंशन योजना में शामिल होने का लाभ मिलता है.
  • यह योजना एक लंबे समय के लिए निवेश करने के लिए बनाई गई है, जिससे कि पैसा बढ़ने की संभावना काफी अधिक हो जाती है.
  • इस योजना का लाभ लेने से टैक्स में भी लाभ मिल सकता है.
  • NPS वात्सल्य योजना 2024 (NPS Vatsalya Yojana for Young One) में निवेश करने की राशि और अवधि की लचीले तरीके से चुना जा सकता है.
  • इस योजना में खाते पर स्वामित्व बच्चे का होता है, क्योंकि इसमें बच्चों का नाम शामिल किया जाता है, जिससे वह अपने भविष्य का स्वयं निर्णय ले सकता है.
NPS Vatsalya Yojana Online Registration Application Form Portal Login
NPS Vatsalya Yojana Registration Portal

Main Key Points of NPS वात्सल्य योजना की विशेषता (NPS Vatsalya Yojana Features)

  • NPS वात्सल्य योजना 2024 (NPS Vatsalya Yojana for Youths) योजना सभी भारतीय बच्चों के लिए मान्य है.
  • इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक अपने बच्चों का खाता खुलवा सकता है और योजना का लाभ ले सकता है.
  • इस योजना में माता-पिता अपने बच्चों के NPS खाते में नियमित रूप से निवेश कर सकते हैं.
  • इस योजना में बच्चा 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद खाते की धनराशि निकाल सकता है, या फिर वह 60 वर्ष की आयु पर पेंशन ले सकता है.
  • इस योजना में शुरुआत में खाता खोलने के लिए माता-पिता के डॉक्यूमेंट की ही आवश्यकता होती है.

NPS वात्सल्य योजना की पात्रता (NPS Vatsalya Yojana Eligibility Criteria)

NPS वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme 2024) की पात्रता की बात की जाए तो, इस योजना का लाभ सभी माता-पिता और कानूनी संरक्षक ले सकते हैं, चाहे वह भारतीय नागरिक हो या फिर एनआरआई (NRI) हो या फिर OCI यह सभी अपने नाबालिक बच्चों के लिए NPS वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Yojana for Teenagers) के तहत खाता खोलने के लिए पात्र माने गए हैं, जब तक बच्चा बालिग़ नहीं हो जाता है, वह इसे संचालित करने के अधिकारी होते हैं और इस योजना से जुड़े हुए सभी लाभों को ले सकते हैं.

Conclusion

योजना सम्बंधित जानकारी के लिए आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर जा कर उन्हें फॉलो कर सकते हैं साथ ही प्रतिदिन हिन्दी में सरकारी योजना की विस्तृत जानकारी पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट News OnReel को सब्सक्राइब कर सकते हैं! आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Read Also:

Tags: NPS Vatsalya Yojana Rate of Interest, NPS Vatsalya Interest Rate, NPS Vatsalya Details, NPS Vatsalya BOB Account, Vatsalya Pension Scheme for Children, Vatsalya Scheme NPS, Vatsalya Scheme Central Government Yojana, Vatsalya Scheme Sikkim, Vatsalya Scheme Application, Vatsalya Scheme Budget 2024, Pension Scheme for Minors, Child Pension Plan, Financial Planning for Children, Long Term Savings 

1 thought on “NPS Vatsalya Yojana 2024 | 18 सितम्बर से सरकार ने शुरू की बच्चो के लिए नई NPS वात्सल्य योजना, जाने इसके लाभ, विशेषता और योजना से जुड़े अन्य फायदे”

Leave a Comment