New Year Offer Honda Activa 6G
जापान के प्रसिद्ध मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Honda लगातार एक से बढ़कर एक अपनी बाइक और स्कूटर को लॉन्च करते हुए नजर आ रही है। उसी कड़ी में उनके द्वारा लांच की गई होंडा एक्टिवा भी लोगों को काफी पसंद आई है और इस स्कूटर में Honda Activa 6G मॉडल को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। हौंडा चुकीं अपना Hybrid Activa 7G लांच करने वाली है इसलिए नए साल के ऑफर के रूप Honda Activa 6G पर भारी भड़कम छूट देने जा रही है। होंडा ने अपने बाइक सेगमेंट पर छूट का महासेल पहले ही चालू कर चूकि है अब स्कूटी पर दिया जा रहा है। छूट का ऑफर किसी भी रूप में हो सकता है जैसे की इंटरेस्ट का काम होना, कम डाउन पेमेंट का होना या फिर फुल पेमेंट पर कुछ लागत पर छूट मिलना।
Honda Activa 6G का विशेष ऑफर
Honda Activa 6G पर कंपनी द्वारा इस समय साल के अंत में एक विशेष ऑफर चलाया जा रहा है, जिससे स्कूटर आपको काफी कम दामों में मिलते हुए नजर आ जाएगा। इस समय Honda Activa 6G की बात करें तो, यह 2351 रुपए सस्ता भी हो चुका है। हालांकि स्कूटी होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर है। नये साल के ऑफर के तहत न सिर्फ यह सस्ता हुआ बल्कि अच्छा खासा आपको इस पर कैशबैक भी दिया जा रहा है।
यदि आप होंडा एक्टिवा 6G को खरीदने हेतु 27,600 का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 65,243 रुपए का लोन मिल रहा है। इसमें 3 साल की अवधि में आपको बैंक ब्याज की दर से 12% ब्याज देना होता है। इसके साथ ही आपकी EMI मात्र ₹2351 रुपए की आती है। इस तरह से 3 साल के अंदर आपको कुल 22,393 रुपए का भुगतान ऋण के रूप में करना होता है। इस तरह से आप आसानी से इस बाइक को खरीद सकते हैं। यह डाउन पेमेंट हो सकता है आपके यहाँ अलग हो, अपने शहर में खरीदने से पहले पता कर ले।
Honda Activa 6G Price
Honda Activa 6G आपको 9 अलग-अलग रंगों के साथ कुल पांच वेरिएंट में मिल रही है। वहीं होंडा एक्टिवा 6G के बेस प्राइस पैरेंट की बात की जाए तो, इसका बेस वेरिएंट की कीमत 78000 से शुरू होकर टॉप 85000 तक एक्स-शोरूम प्राइस जाती है।
Honda Activa 6G Engine
Honda Activa 6G में कंपनी ने फैल कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला 109.51cc का इंजन लगाया है, जो 7.84ps की पावर और 8.90ps की पावर जनरेट करने में सक्षम है जो BS6 engine के साथ आता है। इसके इसके साथ ही माइलेज को लेकर Honda दावा करती है कि, यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर का माइलेजदेने में सक्षम है।
Honda Activa 6G Smart फीचर्स
Honda Activa 6G में अपको कई नए स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जायेगे, जिसमे कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टी फंक्शन यूनिट, बूट लाइट, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, रिमोट स्टार्ट, स्मार्ट की, साइलेंट विद एससीजी इंजन स्टार्ट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स शामिल किये गये है।
Honda Activa 6G Suspensions And Brakes
होंडा एक्टिवा 6G के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है और रियर में 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम में CBS तकनीक के साथ ड्रम ब्रेक सिस्टम है।