New KIA Sonet Facelift SUV 2024 Booking
इसमें भारतीय बाजार में Kia कंपनी द्वारा अपनी कार New Kia Sonet Facelift 2024 वर्जन लॉन्च किया है जो कि, इस समय लोगों को काफी पसंद आ रहा है। नये वर्शन का काफी लंबे समय से इंतजार में रहा है। देश में Kia Sonet को पेश करने के 2 साल से अधिक समय के बाद कंपनी ने इस नए Facelift वर्शन को लेकर आई है। इसमें आप कई नए दमदार तकनीक, डिज़ाइन और ADAS फीचर्स भी देख सकते है।
New KIA Sonet Facelift SUV 2024 – प्री बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू
Kia Sonet Facelift कंपनी द्वारा पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प में उपलब्ध करवाई है। इस समय इस SUV का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा nexon facelift , मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी कारों से देखने को मिल रहा है। आपको बता दे कि इस वर्शन को लांच कर दिया गया है और Kia Sonet Facelift के लिए प्री बुकिंग 20 दिसंबर 2023 से शुरू होने जा रही है। यानी की यह 20 दिसंबर के बाद आप इस कार को बुक करवा कर अपने नए साल में लेकर आ सकते हैं। किया ने पहले से मालिक रहे गाड़ी ओनर को K-code की फैसेलिटी प्रदान कर जल्दी डिलीवरी का ऑप्शन भी देने जा रही है।
Kia Sonet Facelift Features – फीचर्स
इस फैसिलिटी वर्जन में आपको कई नए फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं। इस वर्जन में एलइडी हैडलाइट्स के नए सेट के साथ-साथ दे टाइम रनिंग लाइट्स और एक अपडेटेड फ्रंट ग्रील बंपर दिया जा रहा है जो, किसके डिजाइन को और भी बेहतर बनाता है। कंपनी द्वारा ने अपने सोशल मीडिया पर अपना एक टीजर जारी किया था। इस कार में ADAS फीचर भी मिलेगा। डिजाइन की बात करें तो नई सोनेट में सिग्नेचर टाइगर-नोज़ ग्रिल के साथ बूमरैंग-आकार के हेडलैंप क्लस्टर मिलता हैं।
फीचर्स की बात करें तो किया ने इस पर काफी ध्यान दिया है ताकि खुद को अन्य अपने सेग्मेंट से प्रतिस्पर्धा में ला सके। इसमें मिलने वाली सुविधाएं देखे तो बहुत सारे हाइलाइट्स हैं, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक वॉइस असिस्टेंट सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक फोर वे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और अलग अलग AC वेंट मिलता है। म्यूजिक सेक्शन में दो 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार तकनीकी को दिया गया है।
New Kia Sonet Facelift Design
नये लुक और नये डिजाईन इसके फ्रंट प्रोफाइल को देखकर ही पता चल जाता है, जहां एलईडी हेडलाइट, शार्प एलइडी डीआरएल और टर्म इंडिकेटर दिया गया है वही नीचे के लुक को और बेहतर बनाते हुए सिल्वर स्किड प्लेट, एयर डैम और फॉग लाइट से सजाया गया है। किया ने अपने बंपर को मॉडिफाइड करते हुये इसमें नये ग्रिल का ऑप्शन भी दे रही है जिस से ये देखने में और खूबसूरत लगती है।
आगे से बढ़ते हुये जब हम किया कार के पीछे डिजाईन को देखते हैं तो यहाँ भी बेहतर काम किया गया है, कनेक्ट एलइडी टेल लाइट यूनिट के साथ ऊपर और नीचे दोनों तरफ स्टॉप लैंप इसे कार को औरों से अलग बनाती है।
New Kia Sonet Facelift Cabin
केबिन में बहुत ज्यादा बदलाव न करते हुए उसे पहले की तरह ही रखा गया है, नए रूप रंग और सॉफ्ट टच फिर सीट डिजाईन में लेदर सीट इसे आकर्षक बना रही है।
Kia Sonet Facelift Engine
Kia Sonet Facelift के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसे तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमे पहला 120ps 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 83ps, 1.2-लीटर एनए पेट्रोल, और 116ps, 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है। इसमें गियरबॉक्स ऑप्शन में iMT (क्लचलेस मैनुअल), AT और 5-स्पीड मैनुअल शामिल किये गये है।
New Kia Sonet Facelift Safety Features
New Kia Sonet Facelift में सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, और एंटीलॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) देखने को मिलेगे इसके साथ ही इसमे 6 एयरबैग भी मिल सकते हैं। इस कार को ADAS Technology के साथ लांच किया गया है जो की खुद में बहुत सारी सुविधावों को सम्पादित करती है।
New Kia Sonet Facelift Pre Booking – बुकिंग प्राइस
इस समय मौजूदा मॉडल की कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होती है, नए फीचर्स और डिजाइन के साथ नई Kia Sonet Facelift की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये में अपने पास के डिलरशिप पर जाकर इसे बुक करवा सकते हैं।
New Kia Sonet Facelift Rivals
भारतीय बाजार पहले से एक से एक दिग्गज कम्पनियो से भड़ी पड़ी है ऐसे में इसका सीधा सीधा मुकाबला Mahindra XUV300, Hyundai Venue, Renault Kiger, Maruti Suzuki Brezza और Tata Nexon facelift से होगी।