Mukhyamantri Seekho Kamao Scheme in Hindi Language: देश में इस समय सभी राज्य अपने प्रदेश में लगातार विकास को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश से राज्य में भी इस समय एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है, जिसका नाम मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Scheme 2024) है, इसके माध्यम से युवाओं को कौशल के आधार पर उन्हें ₹8000 से लेकर ₹10,000 मासिक प्रदान किया जाने वाला है.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Scheme 2024 in Hindi)
इस योजना के माध्यम से युवाओं को कौशल प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है, जो भी युवा इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वह इसका लाभ आसानी से ले सकते हैं और अपने लिए रोजगार को भी प्राप्त कर सकते हैं. आइये जानते हैं, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Scheme 2024 ) से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारियो के बारे में,,
इस समय मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा सिखों कमाओ योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के आधार पर युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. इसके साथ ही उन्हें प्रतिमाह ₹8000 से लेकर ₹10000 तक की राशि भी प्रदान की जाती है. जो भी, युवा इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, उन्हें प्रशिक्षण के बाद में मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास और रोजगार पीढ़ी निर्माण बोर्ड द्वारा कौशल प्रशिक्षण परिषद प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है, जिसका उपयोग वह अपने रोजगार को प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है? (What is Mukhyamantri Seekho Kamao Scheme?)
Mukhyamantri Seekho Kamao Scheme Kya Hai: सबसे पहले जान लेते हैं, कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है? और यह किस तरह से कार्य करती है. इस योजना के तहत इस समय 700 से भी अधिक विभिन्न कार्यों की पहचान सरकार द्वारा की गई है, जिसके तहत युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिनमें इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक्स, अस्पताल, रेलवे, ITI, बैंकिंग, बीमा होटल प्रबंधन जैसे कई महत्वपूर्ण कोर्स शामिल किए गए हैं.
निजी संगठन के माध्यम से मध्य प्रदेश के युवाओं को इसमें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, उसके बाद यह सभी कार्य संबंधित विभाग में पूर्ण किये जाते हैं और युवाओं को उनके बैंक में डीबीटी के माध्यम से प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाली राशि भी सीधे ट्रांसफर की जाती है.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य / Objective of Mukhyamantri Seekho Kamao Scheme
Purpose or Motive of Mukhyamantri Seekho Kamao Scheme: सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का मुख्य उद्देश्य, आज प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सशक्त बनाना है, ताकि वह भी रोजगार के अवसरों को प्राप्त कर सके. इस योजना के माध्यम से राज्य में कुल 1 लाख से अधिक युवाओं को 1 साल के अंदर ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी, वहीं इस योजना के माध्यम से संस्थान में ट्रेनिंग प्राप्त करके वह उस स्थान में नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं. योजना के माध्यम से बेरोजगारी को कम करना और युवाओ को रोजगार भत्ता प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में मिलने वाले लाभ (Benefit of Mukhyamantri Seekho Kamao Scheme 2024)
Advantages of Mukhyamantri Seekho Kamao Scheme: इस योजना में प्रशिक्षण के साथ-साथ युवाओं को वित्तीय राशि का भी लाभ प्रदान किया जा रहा है. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Sikho Kamao Scheme 2024 ) के तहत जो भी युवा पांचवी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक पास हुए हैं, उन्हें मासिक ₹8000 रूपए प्रशिक्षण के दौरान प्रदान किए जाते हैं. वहीं आईटीआई (ITI) पास युवकों को 8,500 की राशि उन्हें प्रदान की जाती है और डिप्लोमा रखने वाले युवाओं को मासिक ₹9000 प्रदान किए जाएंगे.
इसके साथ ही जो युवा ग्रेजुएट है, या फिर बैचलर डिग्री के साथ में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, उन्हें ₹10,000 इस योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले हैं. इसके साथ ही यदि युवा चाहे तो वह कंपनी और संस्थान में रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन के लिए पात्रता (Eligibility Criteria Of Mukhyamantri Seekho Kamao Scheme)
यदि आप भी मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हैं और इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो, इसके लिए कुछ जरूरी पत्रताएं निम्न है –
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 29 वर्ष के बीच होना आवश्यक है.
- इस योजना में आवेदन करने वाले उम्मीदवार मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- इस योजना के तहत पांचवी और 12वीं या फिर ITI पास शिक्षित युवा भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
- आवेदक को वर्तमान में किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए, तभी वह इसमें आवेदन कर सकता है.
- युवाओं के लिए उनके पास अपना स्वयं का बैंक खाता होना आवश्यक है.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज (Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Important Documents Required)
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Scheme 2024) में आवेदन के लिए निचे बताये दस्तावेज होने चाहिए, जिसके माध्यम से आप इसमें आपना आवेदन कर सकते है।
- आवेदक का आधार कार्ड,
- वोटर कार्ड,
- निवासी प्रमाण पत्र
- आवेदक का पैन कार्ड,
- आवेदक का राशन कार्ड,
- जाति प्रमाण पत्र,
- 12वीं/आईटी/डिप्लोमा मार्कशीट,
- ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट मार्कशीट,
- बैंक खाता पासबुक
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में इस तरह करे आवेदन (How to Apply for Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Application Form)
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीकरण (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration) करने के लिए आपको निचे बताये, निम्न चरणों का पालन करना होगा, जिसके माध्यम से आप आसानी से इस योजना में अपना आवेदन कर सकते है –
- सबसे पहले मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website for Mukhya Mantri Seekho Kamao Scheme) https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बादवेबसाईट जा होम पेज पर इस योजना में आवेदन के विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज open होगा.
- यहा आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, समग्र आईडी, आधार नंबर, पिता का नाम, ईमेल आईडी, स्थायी पता जैसी जरुरी जानकरी दर्ज करना है ।
- इसके बाद आवेदन विकल्प पर क्लिक करें और मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojana 2024) आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक भरे.
- इसके बाद सबमिट के बटन क्लिक कर जहा आपको अपने मोबाइल नंबर पर यूजर नेम और पासवर्ड भेजा जाएगा।
- इसके माध्यम से आप आप दोबारा इस पोर्टल में लॉगिन कर सकेंगे और अपनी ट्रेनिंग के क्षेत्र को चुन सकते हैं।
लेखक कोना
योजना सम्बंधित जानकारी के लिए आप हमें, हमारे सोशल मीडिया पेज पर जा कर उन्हें फॉलो कर सकते हैं साथ ही प्रतिदिन हिन्दी में सरकारी योजना न्यूज़ (Sarkari Yojana News) की विस्तृत जानकारी पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट News OnReel को सब्सक्राइब कर सकते हैं! आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।
Read Also:
PM Yojana