Mukhyamantri Rajshri Yojana in Hindi: इस समय राजस्थान सरकार द्वारा बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना संचालित की जा रही है, जिसका नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 (Mukhyamantri Rajshri Yojana) है। इस योजना का लाभ राज्य क्यों सभी बालिकाओं को मिलने वाला है, जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है। आइये जानते हैं राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां और आप इसमें किस तरह से आवेदन करके इसका लाभ ले सकते हैं, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी हम आपको बताने वाले हैं।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 (Mukhyamantri Rajshri Yojana)
इस समय मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 (Mukhyamantri Rajshri Yojana) राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने पर ₹50,000 तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। साथ ही आर्थिक सहायता राशि अलग-अलग किस्तों में बालिकाओं के माता-पिता को यह बालिका को दी जाने वाली है।
इस योजना के माध्यम से एक जून 2016 या इसके बाद राज्य के राज्य चिकित्सा संस्थान एवं जननी सुरक्षा योजना में शामिल, निजी चिकित्सा संस्थानों में बालिका के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा ₹50000 की आर्थिक सहायता राशि उन्हें दी जाने वाली है। यह सहायता राशि 6 किस्तों के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इस योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से किया जाएगा। मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने और पुरुष और महिला के लिंग अनुपात को कम करने के लिए महत्वपूर्ण योजना में से एक है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मुख्य उद्देश्य (Purpose of Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024)
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 (Mukhyamantri Rajshri Yojana) का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के जन्म से लेकर उनके पालन पोषण उनकी शिक्षा एवं उनके स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को रोकना है, तथा बालिकाओं को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उन्हें ₹50,000 तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है, जिससे बेटी के जन्म को प्रोत्साहित किया जा सके और समाज में बालिकाओं को सशक्त बनाया जा सके। यह योजना समाज में बेटियों के जन्म को लेकर लोगों की सोच में बदलाव लाने में भी मदद करने वाली है, जिससे बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी और लिंगानुपात में सुधार होगा।
6 किस्तों में मिलने वाली है यह राशि (Mukhyamantri Rajshri Yojana Comes in 6 Installments)
इस योजना के तहत सरकार द्वारा अलग-अलग 6 किस्तों में यह राशि प्रदान की जाएगी जो कि इस प्रकार दी जाने है।
पहली किस्त – 1st Kisht (Mukhyamantri Rajshri Yojana First Installment)
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 में पहली किस्त बालिका के जन्म पर दी जाती है, जिसमे माता पिता को 2500 रुपए की राशि प्र्दना की जाएगी, यह राशि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत देय राशि के अतिरिक्त है।
दूसरी किस्त – 2nd Kisht (Mukhyamantri Rajshri Yojana Second Installment)
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 में दूसरी किस्त के रूप में 2500 रुपए दिए जाते है जो बालिका के प्रथम जन्म दिवस पर यानी 1 साल तक सभी आवश्यक टीके लगवाने पर प्राप्त होती है।
तीसरी किस्त – 3rd Kisht (Mukhyamantri Rajshri Yojana Third Installment)
Mukhyamantri Rajshri Yojana में बालिका के राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर तीसरी क़िस्त प्रदान की जाएगी। तीसरी किस्त में 4,000 रुपए की राशि दी जाएगी।
चौथी किस्त – 4th Kisht (Mukhyamantri Rajshri Yojana Fourth Installment)
चौथी किस्त के रूप में सरकार द्वारा उन्हें 5,000 रुपए की राशि दी जाएगी, यह राशि बालिका को जब दी जायेगी, जब वह राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेती है।
पांचवी किस्त – 5th Kisht (Mukhyamantri Rajshri Yojana Fifth Installment)
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में लाभ लेने वाली बेटी जब राजकीय स्कूल की 10वीं कक्षा में प्रवेश लेगी तो उसे पांचवी किस्त के रूप में 11,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
छठी किस्त – 6th Kisht (Mukhyamantri Rajshri Yojana Sixth Installment)
इस तरह से 5 क़िस्त पूर्ण होने के बाद में मुख्यमंत्री राजश्री योजना की छठी किस्त के रूप में 25,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। जो बालिका के राजकीय विद्यालय के 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर मिलेगी, इस प्रकार से कुल मिलाकर 50,000 रुपए की रकम 6 किस्तों में बेटी को इस योजना के तहत मिलने वाले है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए पात्रता (Mukhyamantri Rajshri Yojana Eligibility Criteria)
- Mukhyamantri Rajshri Yojana के तहत केवल राजस्थान के मूल निवासी छात्राएं पात मानी जाएगी।
- इस योजना में वह सभी बालिकाएं पत्र होगी जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है।
- इस योजना का लाभ बालिकाओं के उन माता-पीता को दिया जाता है, जिन बालिका के माता-पिता के पास आधार या भामाशाह कार्ड होगा।
- यदि इस योजना के अंतर्गत किसी बेटी को एक या दो किस्त मिल चुकी है और उसके बाद किसी वजह से उसकी मृत्यु हो जाती है तो, इस स्थिति में माता-पिता को संतान के तौर पर अगली बार फिर से बेटी पैदा होती है तो इस योजना का लाभ उन्हें एक बार फिर प्रदान किया जाएगा।
- Mukhyamantri Rajshree Yojana में लाभार्थी बालिका का जन्म राज्य के किसी शासकीय अस्पताल में होना चाहिए या फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में होना चाहिए।
- प्रथम और द्वितीय किस्त का लाभ उन्ही बालिकाओं को मिलेगा जिनका जन्म संस्थागत प्रसव में हुआ है।
- बालिका की शिक्षा राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान में होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 में आवेदन के लिए दस्तावेज (Important Documents Required for Mukhyamantri Rajshri Yojana)
- माता-पिता का आधार कार्ड
- मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
- दो सांतनो संबंधित स्व घोषणा पत्र
- ममता कार्ड
- विद्यालय प्रवेश का प्रमाण पत्र
- माता-पिता की जीवित न होने की स्थिति में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र
- बालिका का आधार कार्ड
- माता-पिता का भामाशाह कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना में इस तरह से करे आवेदन (Mukhyamantri Rajshri Yojana) Apply Online
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 (Mukhyamantri Rajshri Yojana) में आवेंदन के लिए आपको अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या फिर जननी सुरक्षा योजना के साथ पंजीकृत अस्पताल में जाना होगा। इसके साथ ही आप कलेक्टर कार्यालय या फिर जिला परिषद अथवा ग्राम पंचायत से भी मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
आवेदन फॉर्म (Mukhyamantri Rajshri Yojana Form) प्राप्त करने के बाद आपको उसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को भर कर इसके साथ लगने वाले जरुरी दस्तावेजों के साथ इसे वापस वहीं जमा कर दे। इस तरह से आप इस योजना में शामिल होकर इसका लाभ ले सकते है।