महिला कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं आज अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके से संचालित की जा रही है. इसी तरह से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी महिलाओं के कल्याण को देखते हुए मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना 2024 (Mukhyamantri Jeevan Janani Yojana) को आरंभ किया गया था, जिसे आज भी संचालित किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना (Mukhyamantri Jeevan Janani Yojana in Hindi)
लाडली बहना योजना और लाडली लक्ष्मी योजना को शुरुआत करने की पश्चात मध्य प्रदेश में इस योजना की शुरुआत की गई थी. मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना (Mukhyamantri Jeevan Janani Yojana) का लाभ आज मध्य प्रदेश राज्य की सभी गर्भवती महिलाओं को प्रदान किया जाने वाला है. यह योजना मध्य प्रदेश राज्य में रहने वाले गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की गई है.
वैसे सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है जो की, गर्भवती महिलाओं के लिए उपलब्ध है, लेकिन यह योजना काफी खास मानी जा रही है, क्योंकि इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाएं अपना और अपने होने वाले बच्चे का पूरी तरीके से ध्यान रख सकती है।
मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना का मुख्य उद्देश्य
मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य आज मध्य प्रदेश राज्य में गर्भवती महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद करना है, ताकि उनके बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहायता राशि पहुंचाई जा सके. इस योजना के अंतर्गत उनके बैंक के खाते में सीधे ₹4000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है, ताकि उनका और उनके होने वाले बच्चे का अच्छे से पालन पोषण किया जा सके और गर्भवती महिलाओं को किसी तरह की आर्थिक रूप से समस्याएं पैदा ना हो. यदि आप भी मध्य प्रदेश राज्य की महिला है और आप गर्भवती है तो आप भी इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.
मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना का लाभ (Benefits of Mukhyamantri Jeevan Janani Yojana)
यह योजना मध्य प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई थी, जिसका लाभ आज कई महिलाओं ने अब तक प्राप्त किया है और लगातार इसका लाभ लेते हुए नजर आ रही है. इस योजना का महत्वपूर्ण लाभ यह है कि, इस योजना के माध्यम से महिलाओं को ₹4000 प्रदान किए जाएंगे. यह धनराशि सीधे उनके खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाने वाली है. इसके अलावा जरूरत के समय में उन्हें आने वाली सभी दवाई भी फ्री में इस योजना के तहत दी जाएगी. यह योजना पूरे राज्य में चलाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिलाओं का पंजीकरण भी करते हुए देखी जा सकती है.
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
यदि आप मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना (Mukhyamantri Jeevan Janani Yojana 2024) का लाभ लेना चाहते हैं तो, इसकी कुछ पात्रता शर्तों को आपको पूरा करना होगा, इसके बाद ही आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगा. हम आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए इससे जुड़ी हुई कुछ पात्रता शर्तों को बता रहे हैं.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिलाओं को गर्भवती होने के साथ ही मध्य प्रदेश के मूल राज्य का निवासी होना चाहिए.
- यह योजना केवल गर्भवती महिलाओं को ही प्रदान की जा रही है. गर्भवती महिलाएं ही इस योजना में अपना आवेदन कर सकती है.
- जो महिलाएं इस योजना का लाभ लेना चाहती है, उनके पति को आयकर दाता की श्रेणी में नहीं होना चाहिए, तभी वह इसके लिए पात्र मानी जाएगी.
- महिला के परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होगा, तभी वह महिला इससे योजना में आवेदन कर सकती है.
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी महिला का स्वयं का बैंक खाता होना आवश्यक है जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
- इस योजना की लाभार्थी महिला के पास स्वयं का आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
Mukhyamantri Jeevan Janani Yojana आवश्यक दस्तावेज
मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना (Mukhyamantri Jeevan Janani Yojana) के लिए आप आवेदन करेंगे तो, आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है जो कि, आपको आवेदन करते समय देना होंगे. हमने आपको नीचे आवश्यक दस्तावेजों की सूची प्रदान की है जिसे आप देख सकते हैं, –
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- जन आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
योजना में आवेदन किस तरह से करें (Mukhyamantri Jeevan Janani Yojana Apply 2024)
यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी है और मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना के लिए आवेदन करना चाहती है तो, आपको बता दे कि, इस योजना की घोषणा हाल ही में सरकार द्वारा की गई थी, ऐसे में इस योजना में आवेदन कैसे करना है, इसके बारे में अभी सभी जानकारी उपलब्ध नही करवाई गई है, जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना से जुड़ी हुई जानकारी सामने आती है, हम आपको इसके लिए अपडेट कर देंगे. अभी तक सरकार द्वारा इसके आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च नहीं की गई है.
इस योजना से जुड़ी हुई वेबसाइट को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है, जैसे ही इस योजना से जुड़े हुए निशान निर्देश सामने आते हैं, आप इसमें अपना आवेदन ऑनलाइन तरीके से भर सकेंगे. सरकार द्वारा इस योजना के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं मिली है, लेकिन जल्द ही इसकी सूचना मध्य प्रदेश की सरकारी पोर्टल पर लॉन्च की जाने वाली है.