गुजरात सरकार अन्ना ब्रह्मा योजना के तहत दे रही सभी मजदूरों को मुफ्त राशन, इस तरह से करे इस योजना में अपनाआवेदन, देखे

Gujarat Anna Brahma Yojana In Hindi: कोरोना महामारी के समय संक्रमण के बढ़ते हुए देश भर में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके कारण व्यक्ति जिस स्थिति में था उसी  स्थिति में ही रह गया। इस कारण सभी को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, ऐसे में लोग जो गुजरात में कठिनाइयां में रह रहे थे, उसके लिए गुजरात सरकार ने अन्य ब्रह्म योजना 2024 (Gujarat Anna Brahma Yojana) की शुरुआत की है, इसके माध्यम से लोगों को मुफ्त राशन प्रदान किया जा रहा है। यह योजना जो, गुजरात के रहवासी नहीं है, लेकिन लॉकडाउन के कानून गुजरात में रह गए थे, उन्हें जिलाधिकारी की उपस्थिति में इस योजना का वितरण किया जाएगा।

अन्ना ब्रह्मा योजना क्या है? (Gujarat Anna Brahma Yojana 2024)

देश में कोरोना महामारी संक्रमण तेजी से बढ़ने पर पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था, ऐसे में कई  लोग दूसरे राज्य के होते हुए भी किसी और राज्य में रह गए थे, इस कारण सभी को बहुत से कठिनाइयां हुई। इसी वजह से गुजरात सरकार द्वारा भी अन्य ब्रह्म योजना 2024 (Gujarat Anna Brahma Yojana) की शुरुआत की गई, ताकि लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा सके और वह भरपेट खाना खा सके। इस योजना के तहत इसकी जिम्मेदारी जिला अधिकारियों के कंधों पर दी गई है, इस योजना के राज्यों के श्रमिक मजदूर एवं निर्माण श्रमिकों को अप्रैल माह में ₹1000 भी प्रदान किए जाएंगे।

Gujarat Anna Brahma Yojana 2024 in Hindi
Gujarat Anna Brahma Yojana 2024 in Hindi

गुजरात राज्य से बाहर के श्रमिकों को मिला इसका लाभ (Gujarat Anna Brahma Yojana Benifits)

Gujarat Anna Brahma Yojana योजना को 5 अप्रैल को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जी ने मुफ्त राशन देने के साथ साथ अन्य कई लाभ देने के लिए शुरू की है। जिसका लाभ उन विवश प्रवासियों को दिया जायेगा। गुजरात सरकार इस योजना के माध्यम से उन लोगों को लाभ मिल रहा है,  जो गुजरात में अतिथि रूप में कार्य करते है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा गोशालाओ तथा पशुओ के चारे तथा पालन के लिए 30 करोड़ रुपए का बजट नियुक्त किया गया है। भारत की संस्कृति को जीवित करते हुए गुजरात अन्ना ब्रह्मा योजना 2024 का उद्देश्य अतिथि का सम्मान के साथ ख्याल रखना है, तथा प्रवसियो  के सामने आयी कठिनाईओं को सरलता के साथ दूर करना है।

अन्ना ब्रह्मा योजना 2024 का महत्व (Importance of Gujarat Anna Brahma Yojana Purpose)

अन्ना ब्रह्मा योजना (Gujarat Anna Brahma Yojana ) को  राज्य सरकार द्वारा बाद में अपडेट किया गया था, जिसमें कई सारे बदलाव भी देखने को मिले हैं और इसमें कई सारी सुविधाओं को भी जोड़ा गया है, लॉकडाउन के समय आए परेशानियों को हल करने के लिए यह योजना काफी महत्वपूर्ण है। इसके साथ-साथ सरकार ने इसमें आश्वासन दिया है कि, गुजरात की विधवा महिलाएं जो विधवा पेंशन की लाभार्थी है, उन सभी की जल्द से जल्द पेंशन योजना की राशि भी उनके  बैंक खातों के माध्यम से प्रदान की जा सके। इसके साथ इस योजना के माध्यम से नवंबर तक मुफ्त राशन भी मुहावैया कराया जाएगा, जिसके तहत 5 किलो चावल, 5 किलो गेहूं तथा 5 किलो दाल मुफ्त प्रदान की जाएगी।

Mukhyamantri Gujarat Anna Brahma Scheme in Hindi
Gujarat Anna Brahma Scheme in Hindi

अन्ना ब्रह्मा योजना की विशेषताएं (Gujarat Anna Brahma Yojana Key Points)

अन्ना ब्रह्मा योजना  2024 का कई सारे महत्व और विशेषताएं हैं, जिसका लाभ आज यहां क्या प्रवासी मजदूरों को मिलते हुए देखा जा सकता है, जैसे –

  • इस योजना के तहत गौशाला तथा पशुओं के चारे के लिए 30 करोड रुपए का बजट भी नियुक्त किया गया है।
  • अन्ना ब्रह्मा योजना योजना के अंतर्गत 5 किलो चावल, 5 किलो गेहूं तथा 5 किलो दाल मुफ्त प्रदान की जाएगी।
  • अन्य ब्रह्म योजना 2024 (Gujarat Anna Brahma Yojana ) के अंतर्गत मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • योजना में विधवा महिलाएं जो विधवा पेंशन योजना के लाभार्थी है, सभी को जल्द से जल्द पेंशन योजना की राशि बैंक के माध्यम से दी जाएगी।
  • लॉकडाउन के कारण सरकार ने 83 राहत शिविरों का भी प्रबंधन योजना के माध्यम से किया है, साथ ही  50 यूनिट बिजली का शुल्क केवल 1।5 रुपए में किया गया है।
  • Gujarat Anna Brahma Yojana योजना का संचालन जिला अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा अर्थात योजना पूर्ण रूप से जिलाधिकारी के दायित्व पर निर्भर होगी।
  • अन्ना ब्रह्मा योजना के तहत अन्य राज्यों के श्रमिक मजदूरो एवं निर्माण श्रमिकों को अप्रैल माह में 1000 रुपए दिए जायेगे।
  • योजना में गुजरात राज्य सरकार अप्रैल माह में गुजरात के हर निवासी के बैंक अकाउंट में 500 रुपए की राशि केंद्र सरकार दुवारा दी जायगी, जिससे वह जरुरी सामान खरीद सके।

गुजरात अन्ना ब्रह्मा योजना 2024 के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स (Gujarat Anna Brahma Yojana Required Documents)

गुजरात अन्ना ब्रह्मा योजना (Anna Brahma Yojana Gujarat) में  यदि आपको आवेदन करना  है, तो  आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट नहीं है, तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। जैसे –

  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • प्रवासी का श्रमिक प्रमाण पत्र
Gujarat Anna Brahma Yojana Online Registration in Hindi
Gujarat Anna Brahma Yojana Online Registration

Anna Brahma Yojana Gujarat में आवेदन कैसे करे? (Gujarat Anna Brahma Yojana Online Registration on Official Website)

Anna Brahma Yojana का लाभ लेने हेतु आपको आप गुजरात ऑफिसियल पोर्टल पर जा कर इसमें आप आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त अभी तक इस विषय में अधिक जानकारी नहीं है, इस योजना से संबंध में  कोई भी जानकारी सामने आती है, तो आपको अवअवगत करवा दिया जायेगा।  फिलहाल  किसी भी मोड पर आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है ।  आने वाले समय में की कोई भी Anna Brahma Yojana Gujarat 2024 Registration हेतु अपडेट मिलेगी, उसके अनुसार आप इसमें अपना आवेदन आसानी से कर सकते है।

Leave a Comment