Ruk Jana Nahi Yojana in Hindi: आज के समय में देश के सभी राज्य की सरकारे शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए और छात्रों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने के लिए लगातार प्रयास करते हुए देखी जाती है, इसके तहत कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है, जिनमें से मध्य प्रदेश द्वारा चलाई जा रही रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojana 2024) काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस योजना के माध्यम से 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों को एक बार फिर से मौका प्रदान किया जाता है, ताकि वह अपना भविष्य उधार सके और अपना पढ़ाई का एक वर्ष बचा सके.
रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojana 2024)
रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojana 2024) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना में से एक है. इस समय मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वी और 12वी के परीक्षा परिणाम को जारी कर दिया गया है, जिसमे 41.9% विद्यार्थी अनुत्तीर्ण पाए गए हैं. वही अब ऐसे छात्र जो अनुत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें परीक्षा में एक बार फिर से मौका प्रदान किया जा रहा है और इसी उद्देश्य के लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojana 2024) चलाई जाती है. इस योजना के तहत असफल हुए छात्र फिर से परीक्षा देने का एक मोका प्रदान किया जाता है.
![अब 10वी और 12वी में फेल हुए छात्रों को चिंता करने की जरूरत नही है, अब फेल हुए विद्यार्थी हो जायेगे पास, देखे पूरी जानकारी 2 Madhya Pradesh Ruk Jana Nahi Yojna 2024 in Hindi](https://newsonreel.com/wp-content/uploads/2024/05/Madhya-Pradesh-Ruk-Jana-Nahi-Yojana-2024-in-Hindi-1024x576.png)
रुक जाना नहीं योजना का उद्देश्य (Ruk Jana Nahi Yojana in Hindi)
जानकारी के लिए बता दे की, हर साल मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा एमपी सरकार फेल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा को पास करने का एक और मौका प्रदान करती है, इनका उद्देश्य उन छात्रों को लाभ पहुंचाना है जो की,10 और 12वी की बोर्ड परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, या किसी कारणवश उनके एक या दो विषय की एग्जाम छूट गई है. इन छात्रों को सरकार पास होने का एक और मौका प्रदान करती है, जिसके लिए सरकार द्वारा रुक जाना नहीं योजना चलाई जाती है.
इसकी शुरुआत साल 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई थी, इसके तहत फेल होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें पास होने वाले छात्र अपना एक साल बचा सकते हैं और अगले साल की प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं. यह परीक्षा दो बार आयोजित होती है, जिसमें पहली परीक्षा जून के महीने में और दूसरी परीक्षा दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है.
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन शुल्क –
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो, आपको रुक जाना नहीं योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरना होगा, जिसके लिए कुछ निर्धारित आवेदन शुल्क लिया जाता है. आप निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके इस योजना में फिर से परीक्षा दे सकते हैं. बता दे की है शुल्क हर कक्षा और विषय के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है, इसके साथी परीक्षार्थियों की कैटेगरी के अनुसार भी अलग-अलग निर्धारित किया गया है जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है.
दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए फीस इस प्रकार होगी –
- एक विषय के लिए – 605 रूपए
- दो विषयों के लिए – 1210 रूपए
- तीन विषयों के लिए – 1500 रूपए
- चार विषयों के लिए – 1760 रूपए
- पांच विषयों के लिए – 2010 रूपए
- छः विषयों के लिए – 2060 रूपए
![अब 10वी और 12वी में फेल हुए छात्रों को चिंता करने की जरूरत नही है, अब फेल हुए विद्यार्थी हो जायेगे पास, देखे पूरी जानकारी 3 MP Ruk Jana Nahi Yojana in Hindi](https://newsonreel.com/wp-content/uploads/2024/05/MP-Board-Ruk-Jana-Nahi-Yojana-2024-in-Hindi-apply-1024x576.png)
दसवीं कक्षा के BPL कार्ड धारक छात्रों के लिए फीस इस प्रकार होगी
- एक विषय के लिए – 415 रूपए
- दो विषयों के लिए – 835 रूपए
- तीन विषयों के लिए – 1010 रूपए
- चार विषयों के लिए – 1160 रूपए
- पांच विषयों के लिए – 1310 रूपए
- छः विषयों के लिए – 1360 रूपए
12वीं कक्षा के लिए फीस का निर्धारण –
- एक विषय के लिए – 730 रूपए
- दो विषयों के लिए – 1460 रूपए
- तीन विषयों के लिए – 1710 रूपए
- चार विषयों के लिए – 1960 रूपए
- पांच विषयों के लिए – 2210 रूपए
- छः विषयों के लिए – 2060 रूपए
12वीं कक्षा के BPL कार्ड धारकों और पीडब्ल्यूडी के छात्रों के लिए फीस इस प्रकार होगी –
- एक विषय के लिए – 500 रूपए
- दो विषयों के लिए – 960 रूपए
- तीन विषयों के लिए – 1110 रूपए
- चार विषयों के लिए – 1260 रूपए
- पांच विषयों के लिए – 1410 रूपए
- छः विषयों के लिए – 1410 रूपए
Ruk Jana Nahi Yojana में आवेदन के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- 10 वीं फेल हुई मार्कशीट
- जो छात्र 12 वीं में फेल हुए है उनकी 12 वीं फेल मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Ruk Jana Nahi Yojana योजना में इस तरह करे आवेदन –
यदि आप रुक जाना नहीं योजन का फॉर्म भरना चाहते है, तो इसके लिएय सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की ऑफिसियल वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाना होगा, यहा पर आपको इस योजना जुदा फॉर्म open करके उसे सही जानकारी के साथ भरना होगा. इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके आप रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojana 2024) में आवेदन कर परीक्षा में शामिल हो सकते है.
![अब 10वी और 12वी में फेल हुए छात्रों को चिंता करने की जरूरत नही है, अब फेल हुए विद्यार्थी हो जायेगे पास, देखे पूरी जानकारी 4 MP Ruk Jana Nahi Yojana mponline in Hindi](https://newsonreel.com/wp-content/uploads/2024/05/MP-Ruk-Jana-Nahi-Yojna-ke-form-kab-bharega-1024x576.png)
Ruk Jana Nahi Yojana का छात्र एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है –
इस योजना में आवेदन करने के बाद छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए इसका एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा, जिसके लिए हमने आपको निचे प्रोसेस बताई है –
- सबसे पहले आपको Ruk Jana Nahi Yojana in Hindi की वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाना होगा।
- यहा जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपको Admit Card का ऑप्शन दिखाई देगा.
- Admit Card ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पगला पेज खुल जायेगा।
- यहा आपको अपनी जानकारी भरनी होगी.
- सभी सही जानकारी देने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने Admit Card आ जायेया, अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
अब आप सभी रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojana in Hindi) को पूरी तरह से समझ चुके होंगे, यदि आप अभी 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम में असफल हुए हैं तो, इस योजना का लाभ लेकर आप एक बार फिर से परीक्षा दे सकते हैं और आप इसमें सफल हो सकते हैं.