LSG vs RCB, 31th IPL 2022 Match Highlights:
आईपीएल 2022 का 31वां मैच 19 अप्रैल को Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की पूरी टीम 163 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी और मैच को 18 रन से गवां दिया।
Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai में खेले गए आईपीएल 2022 सीजन का 31वां मैच 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच खेला गया। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले RCB को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
बैंगलोर की निराशाजनक शुरुआत रही, अनुज रावत 4 रन और विराट कोहली बिना खता खोले आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल 11 गेंद पर 23 रन बनाये, सुयष प्रभुदेसाई 10 रन बनाकर आउट हो गए साथ ही शाहबाज अहमद मुश्किल वक्त में टीम के लिए 22 गेंद में 26 रुन की पारी खेली।
कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए 64 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 96 रन बनाये। डुप्लेसी आईपीएल में पहला शतक लगाने से चूक गए। दिनेश कार्तिक ने 8 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स को कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने पारी की शुरुआत की, डिकॉक 3 रन बनाकर आउट हो गए लगे हाथ मनीष पांडे भी 6 रन बनाकर निकल लिए। कप्तान केएल राहुल भी 24 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए।
दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर आउट हो गए। पांचवां झटका क्रुणाल पांड्या के तौर पर लगा उन्होंने 28 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाये। इसके बाद आयुष बडोनी और मार्कस स्टोइनिस भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए। लखनऊ की टीम 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी और मैच 18 रन से हार गयी।
LSG vs RCB, 31st Match, Indian Premier League 2022 – Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai
Player of the Match – Faf du Plessis
प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टॉयनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंता चमीरा, आवेश ख़ान, रवि बिश्नोई
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फ़ाफ डुप्लेसीस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयास प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, जॉश हेजलवुड, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज