आज के समय में सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं संचालित की जाती है, जिसके तहत छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों तक को लाभ प्रदान किया जाता है. इसी तरह से आज कई राज्य ऐसे हैं जो की, लड़कियों के लिए भी विशेष रूप से योजना चलाते हुए देखे जाते हैं, जिससे की बेटियों के भविष्य उज्जवल हो सके और उन्हें कई तरह के फायदे प्रदान किये जा सके. इसी तरह से मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) की शुरुआत की जा चुकी है जो की, मध्य प्रदेश की लड़कियों के लिए विशेष योजना मानी जाती है. आईए जानते हैं इस महत्वपूर्ण लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana 2024) के बारे में,,
लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana 2024)
जानकारी के लिए बता दे की, मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से लड़कियों के लिए काफी बेहतर योजना शुरू की गई है, जिसका नाम लाडली लक्ष्मी योजना रखा गया है. यह योजना लड़कियों के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में बदलाव लाने के लिए विशेष कारगर साबित हुई है. इस योजना के तहत लड़कियों की शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने पर काफी ध्यान दिया गया है.
लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत (Ladli Laxmi Yojana)
लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) की शुरुआत मध्य प्रदेश राज्य द्वारा की गई थी, उस समय मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे, जिन्होंने इस योजना को शुरू किया था. इसे 1 अप्रैल 2007 को शुरू किया गया है और करीब एक दशक पुरानी इस योजना के नतीजे भी आज काफी अच्छे देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि इस लाडली लक्ष्मी योजना के तहत आज प्रदेश के कई लड़कियां लाभान्वित हुए नजर आ रही है.
इस योजना की सफलता का अंदाजा आप इस रिपोर्ट से लगा सकते हैं कि, इस योजना को देखते हुए देश के कहीं अन्य राज्यों में भी इस तरह की योजना को लागू किया गया जा चुका है.
लाड़ली लक्ष्मी योजना से होने वाला लाभ (Benefits of Ladli Lakshmi Yojana)
सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के तहत बेटियों के जन्म के समय रजिस्ट्रेशन किया जाता है, वहीं इसके तहत अगले 5 सालों तक हर साल ₹6000 रूपए की राशि सरकार बेटियों के नाम से जमा करती है और इस योजन के तहत सरकार हर साल ₹6000 के राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) खरीदती है, जिन्हें बाद में सरकार द्वारा समय समय पर रेवेन्यू किया जाता है.
इसके साथ ही इस योजना के तहत समय-समय पर लड़कियों को इसका भुगतान भी किया जाता है. लड़की के छठी कक्षा में प्रवेश के समय ₹2000 और नवी कक्षा में प्रवेश के दौरान ₹4000 का भुगतान भी किया जाता है. इसके साथ ही जब दसवीं पास लड़की हो जाती है, उस समय 11वीं कक्षा में दाखिले के समय उसे 7,500 रूपए की राशि दी जाती है और शेष राशि को 21 साल की होने पर उसे प्रदान किया जाता है. उस समय तक यह राशि ₹1 लाख हो जाती है. इस तरह से 21 वर्ष की आयु में लड़कियों को ₹100000 की धनराशि सरकार की इस योजना के तहत प्रदान की जाती है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता (Eligibility for Ladli Lakshmi Yojana)
- लाडली लक्ष्मी योजना (Ladali Laxmi Yojana) का लाभ मध्यप्रदेश के मूल निवासी बालिकाओ को दिया जाता है, इसके लिए लड़की के माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए.
- यह योजना दो बालिकाओं के लिए लागू होती है, लेकिन दूसरी बालिका के जन्म के बाद माता-पिता को परिवार नियोजन अपनाना अनिवार्य है.
- इस राशि का भुगतान सरकार द्वारा तभी किया जाता है, जब लड़की की शादी उसके माता पिता द्वारा 18 साल से कम उम्र में ना की गई हो.
- लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ बीच में पढ़ाई छोड़ने वाली बालिकाओ को नही दिया जाता है।
- इस योजना का लाभ सरकार द्वारा दो लड़कियों को दिया जाता है, लेकिन जुड़वा बहने होती है तो, इसके तहत तीसरी बेटी को भी इसका लाभ सरकार द्वारा मिलेगा.
- इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग ही अपना नामांकन करवा सकते है.
- इस योजना के तहत अनाथ बालिकाओ को भी इसका लाभ दिया जाता है, लेकिन इसके लिए उन्हें गोद लिया जाना आवश्यक है।
लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
लाडली लक्ष्मी योजना (Ladali Laxmi Yojana 2024) में आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी, जो की निम्नानुसार है।
- आवेदन पत्र mp.gov.in पर उपलब्ध है
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता का निवास प्रमाण
- बैंक का नाम, शाखा का नाम, अकाउंट नंबर के साथ आवेदक की पासबुक की कॉपी,
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- लाभार्थी का फोटो माता पिता सहित
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया –
यदि आप भी लाडली लक्ष्मी योजना (Ladali Laxmi Yojana) के तहत अपनी बालिका का आवेदन करना चाहते हैं तो, इसके लिए हमने आपको ऑनलाइन सरल तरीका बताया है, इसके अनुसार आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जाकर भी इस प्रक्रिया को ऑफलाइन तरीके से पूर्ण कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप mp.gov.in पर जाएं और “Application Letter” पर क्लिक करें।
- यहा आपको तीन विकल्प नजर आयेगे, पब्लिक सर्विस मैनेजमेंट, जनरल पब्लिक एंड प्रोजेक्ट ऑफिसर।
- आपको यहा पर “General Public” विकल्प का चुनाव करना है।
- इसमें आपके सामने लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) का फॉर्म open होगा।
- इस फॉर्म को सावधानी पूर्वक पढ़कर इसे पूरा भरें।
- फॉर्म भरने के बाद आवेदन करने के लिए “Save” पर क्लिक करें।
- आवेदक फॉर को भरने के बाद इसमे मांगे गये अनिवार्य दस्तावेजों की स्कैन करके उन्हें अपलोड करे।
- इस तरह से आप लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) में आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
लाडली लक्ष्मी योजना (Ladali Laxmi Yojana) इस योजना से जुड़ी हुई अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. साथ ही आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से भी इसकी जरूरी जानकारीया हासिल कर सकते हैं।