Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals IPL 2022 19th Match – चमके कुलदीप यादव और खलील अहमद, केकेआर को 44 रनों से हराया

KKR vs DC IPL 2022 Match Highlights

आईपीएल 2022 का 19वा मैच आज Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals के बीच हुआ। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर और शॉ के अर्धशतक के बदौलत 215 रन बनाए जबाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 171 रनों पर ढेर हो गयी। इस तरह कोलकाता (KKR) को दिल्ली (DC) ने 44 रनों से हरा दिया।

IPL 2022 KKR vs DC Live Cricket

Brabourne Stadium, Mumbai : टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली के लिए ओपनिंग जोड़ी पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने दमदार शुरुआत की। टीम को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा, शॉ ने 29 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर रुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए। दूसरा विकेट रिषभ पंत के रूप में गिरा, पंत 27 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

डेविड वॉर्नर की शानदार पारी

सबसे बड़ी पारी डेविड वार्नर ने खेली, उन्होंने 45 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी के ओवरों में शार्दुल और अक्षर ने भी जबरदस्त शॉट्स लगाए जिस से उनके बीच 20 गेंदों में 49 रन की साझेदारी हुई, शार्दुल ने 11 गेंदों में 29 रन और अक्षर ने 14 गेंद में 22 रन बनाए। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन बनाए।

David Warner IPL 2022 19th Match

जबाब में कोलकाता शुरूआती झटको से नहीं बच पायी वेंकटेश अय्यर 8 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए । अजिंक्य रहाणे भी लय में नहीं दिखे और 14 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए। नीतिश राणा बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पृथ्वी शॉ को कैच दे बैठे। श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। इस तरह कोलकाता की पूरी टीम 19.4 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई।

कोलकाता की पूरी टीम खलील अहमद और कुलदीप यादव की गेंदबाजी के आगे धाराशायी हो गई। दिल्ली की ओर से कुलदीप ने चार और खलील ने तीन विकेट लिए।

KKR vs DC Live Cricket Score: Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals IPL 2022 Match 19 at Mumbai

KKR vs DC, 19th Match, Indian Premier League 2022 – Brabourne Stadium, Mumbai
Player of the match – Kuldeep Yadav

प्‍लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद।

कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (c), सैम बिलिंग्स (wk), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती।

Leave a Comment