Kawasaki Ninja ZX 6R हुई भारत में लांच, पावरफुल इंजन से होगी लैस, बढ़ाएगी युवाओ का टशन, जानें कीमत और फीचर्स

Kawasaki Ninja ZX 6R बाइक को 2023 के इंडिया बाइक वीक में पेश किया है। इस बाइक के लाँच होते ही यह लोगों की नजरों में आ चुकी है। वही इस गाड़ी आपको कई लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है। यह बाइक आज युवाओं को काफी ज्यादा आकर्षित कर रही है।

Kawasaki Ninja ZX 6R

इस नई Kawasaki Ninja ZX 6R बाइक में कुछ बदलाव भी देखने को मिल रहे है। इसके फ्रंट फेशिया में बदलाव किए गए हैं। कर्व्स इसे नया लुक देते हैं। ओवरऑल फेयरिंगस में क्रीज और कट्स इसे और भी आकर्षक बनाता हैं। कम क्लिप ऑन और रियर सेट फुटपेग इसे अन्य मॉडल्स की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। साथ ही राइडर को अधिक फ्रंट-लिनिंग राइडिंग स्टान्स प्रदान करने में सक्षम है।

Kawasaki Ninja ZX 6R - NewsonReel
– Kawasaki Ninja ZX 6R

Kawasaki Ninja ZX-6R Design – बाइक का पावरफुल इंजन

स्पोर्ट् बाइक पावरफुल इंजन, शार्प डिजाइन और कई नए अपडेट्स के साथ इंडियन मार्केट में लांच हुई है, इसमें आपको इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 127 BHP और 69 Nm की क्षमता प्रदान करता है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक 257 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी, जो की अन्य बाइक की तुलना में काफी ज्यादा है।

Kawasaki Ninja ZX 6R Engine
– Kawasaki Ninja ZX 6R Engine

Kawasaki Ninja ZX-6R Feature

Kawasaki Ninja ZX-6R में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है, इसमें आपको 4 राइडिंग मोड्स मिलेंगे- स्ट्रीट, रेन, राइडर और स्पोर्ट दिए गए हैं। वहीं इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर और 4.3 टीएफ़टी डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी शामिल किये गये हैं, जो इस बाइक को और भी बेहतर बनाते है।

Kawasaki Ninja ZX-6R Price

Ninja ZX-6R के कीमत की बात करे तो इसकी संभावित कीमत 11 लाख रूपए से शुरू होकर इसकी कीमत 12 लाख रूपए तक जाती है। साथ ही यह भारत में अगले साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।

Kawasaki Ninja ZX-6R Launch Date

कावासाकी के इस बाइक से सम्बंधित लांच की कोई आधिकारिक जानकारी निकल कर सामने नहीं आयी है। बाइक के तथाकथित एक्सपर्ट की माने तो Kawasaki Ninja ZX-6R 2024 या 2025 में कभी भी लांच हो सकती है। जापानी कंपनी ने इसकी बिल्ड क्वालिटी को मजबूत रखते हुए इसके वजन को भी काफी भारी भड़कम रखा है। विशेष तो जानकारी इस बाइक की मार्किट में आने के बाद दर्ज की जाएगी।

Kawasaki Ninja ZX 6R - NewsonReel2
– Kawasaki Ninja ZX 6R

Kawasaki Ninja ZX-6R Design

ऐसे तो कावासाकी अपने हर एक बाइक को बहुत ही बेहतरीन बनाता है मगर Kawasaki Ninja ZX-6R के चर्चे एक बहुत ही खूबसूरत बाइक में होने वाली है। अगर इसके डिज़ाइन और उनकी खूबियां देखी जाए तो कावासाकी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है, गोल्डन कलर का सस्पेंशन और टिल्ट हैंडल इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाता है। बाकी अलग खूबियां जो की हर बाइक में देखी जाती है मगर इसमें कुछ ख़ास असर छोड़ती है जैसे इनके अलग अलग रंग, न्यू एलईडी हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर और अन्य कुछ।

Kawasaki Ninja ZX 6R Design
– Kawasaki Ninja ZX 6R Design

Leave a Comment