IPL 2022, KKR vs MI Highlights:
आईपीएल 2022 के 14वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्ड (Kolkata Knight Riders) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर 5 विकेट से धमाकेदार जीत अर्जित की। इस मैच के हीरो रहे पैट कमिंस ने आतिशी पारी खेल मैच को कोलकाता (KKR) के पक्ष में कर दिया। मुंबई (MI) की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 161 रन बनाए जवाब में केकेआर ने 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया।
पुणे के एमसीए स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का 14वां मैच खेला गया। कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
बल्लेबाजी के आयी मुंबई टीम का प्रर्दशन कुछ ख़ास नहीं रहा। कप्तान रोहित शर्मा कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 3 के स्कोर पर आउट हो गए, डेवाल्ड ब्रेविस 29 रन बनाकर चलते बने और ईशान किशन भी आउट हो जाये जो 21 गेंदों में 14 रन बना सके।
IPL सीजन में पहली बार खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने शानदार फिफ्टी जड़ी और टीम की मैच में वापसी करवाई, 36 गेंद पर 52 रनों की पारी में इन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। तिलक वर्मा ने भी 27 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। आखिरी में कायरन पोलार्ड ने अपने अनुभव के दम पर तहलका मचा दिया सिर्फ 5 बॉल में 22 रन बनाकर जिसमें सिर्फ 3 छक्के शामिल थे उन्होंने टीम के स्कोर को 161 तक पहुंचाया।
जबाब में बल्लेबाजी करने आयी कोलकाता की टीम की तरफ से वेंकटेश अय्यर के साथ अजिंक्य रहाणे ने पारी का आगाज किया। अजिंक्य रहाणे सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए, श्रेयस अय्यर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए, सैम बिलिंग्स 17 रन पर पवेलियन लौट गए वहीं नितीश राणा 8 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह से KKR के पांच विकेट 13.1 ओवर में 101 रन के स्कोर पर गिर गए थे।
कमिंस ने कर दिया कमाल
लेकिन उसके बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) के रूप में एक ऐसा तूफान आया कि कोलकाता की टीम ने सिर्फ 16 ओवर में ही जीत हासिल कर लिया। कमिंस ने अपना अर्धशतक 14 गेंदों पर ही पूरे कर लिए थे और इस तरह 15 गेंद पर नाबाद 56 रन बना लिए, कमिंस ने अपनी पारी में 4 चौके और 6 लंबे छक्के लगाए। वेंकटेश अय्यर ने भी KKR के लिए 41 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए।
KKR vs MI, 14th Match, Indian Premier League 2022 – Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune
Player of the match – Pat Cummins
प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, देवाल्ड ब्रेविस, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी