IPL 2022 10th Match GT vs DC Live Score
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल के 15वें सीजन के 10वें मैच में 14 रन से हरा दिया। गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए जबाब में दिल्ली कैपिटल्स 157 रन ही बना सकी।
IPL 2022 Highlights
- आईपीएल 2022 में गुजरात और दिल्ली की जंग
- दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी
- गुजरात की 14 रनों से शानदार जीत
- लॉकी फर्ग्यूसन ने चटकाए चार विकेट
पुणे के एमसीए स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पंड्या के बल्लेबाज़ी के दम पर दिल्ली को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य दिया। शुभमन गिल ने 46 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 84 रन बनाए वही कप्तान हार्दिक पंड्या ने 27 गेंदों पर 4 चौके लगाते हुए 31 रन बनाए।
मैथ्यू वेड 1, विजय शंकर 13, डेविड मिलर 20 शुरुआती झटके और ख़राब शुरुआत के बावजूद GT अच्छे स्कोर बनाने में कामयाब रही।
फर्ग्युसन की तूफानी गेंदबाजी
शुभमन गिल के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी कहा जाए तो कम नहीं होगा वही लॉकी फर्ग्युसन की तूफानी गेंदबाजी में दिल्ली पत्ते की तरह बिखर गयी।
जवाब में दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही, टिम सेफर्ट 3 रन, पृथ्वी शॉ 10 रन, मंदीप सिंह सिर्फ 18 रन इस तरह शुरुआत में ही दिल्ली का स्कोर 34 रन पर तीन विकेट हो गए।
ऋषभ पंत ने 43 रनों की पारी खेली, उन्होंने 29 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके जड़े। कप्तान ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स को बीच रास्ते मे छोर पवेलियन लौट गए, ललित ने भी 22 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए कुल 25 रन बनाए।
इस तरह दिल्ली टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और जीत से 14 रन दूर रह गयी।
GT vs DC, 10th Match, Indian Premier League 2022 – Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune
Player of the match – Lockie Ferguson
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगनी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी