India vs West Indies, 1st ODI
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad : 132 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से हराया वेस्टइंडीज को
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने 1000वें वनडे मैच में जीत हासिल की। टीम ने अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया।
पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 176 रन बनाए। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 और सुंदर ने 3 विकेट लिए। भारतीय टीम ने 28वें ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 34 और डेब्यू कर रहे दीपक हुड्डा ने 26 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की नाबाद साझेदारी बनाई।
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
यह 2022 में भारतीय टीम की इंटरनेशनल मैच में पहली जीत है। सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज
ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शामराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अलजारी जोसफ, केमार रोच, अकील हुसैन