India vs West Indies, 2nd T20 | IND vs WI 2nd T20 HIGHLIGHTS | वेस्टइंडीज की 8 रन से हार, हर्षल पटेल ने रोकी रफ़्तार

India vs West Indies Highlights 2nd T20, Eden Gardens – IND Beat WI by Eight Runs

ईडेन गार्डेंस (Eden Gardens), India vs West Indies, 2nd T20 कोलकाता के मैदान में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज को 8 रन से हरा दिया।

india-vs-west-indies-2nd-t20-match-eden-gardens-stadium-kolkata

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 186 रन बनाये। ऋषभ पंथ ने धुँवाधार बल्लेबाज़ी करते हुए 186 की स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों में ही नाबाद 52 बना लिए जिसमे उनके 7 चौके और 1 छक्का शामिल है। विराट कोहली जो ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे इस मैच में उन्होंने भी काबिले तारीफ़ बल्लेबाज़ी की हालांकि वो भी 41 गेंदों में 52 रन बनाये जिसमे उनके भी 7 चौके और 1 छक्का शामिल है।

रही सही कसर अंत के वर्ष में वेंकटेश अय्यर ने भी पूरी कर दी। वेंकटेश अय्यर ने 33 रन सिर्फ 18 गेंदों पर बनाये तथा टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान रोहित शर्मा कुछ ख़ास नहीं कर पाए वो 19 रन बनाकर आउट हो गए।

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी ही थी। शुरुआती ओवर में टीम ने 34 रन बनाये। पहला विकेट उनका मैच के छठे ओवर में गिरा। वेस्टइंडीज की ओर से पॉवेल ने 36 गेंद में 68 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि निकोलस पूरन ने 41 गेंद में 62 रन बनाए।

मैच के अंतिम 6 गेंद जिस पर फैंस की धड़कने रुक सी गयी थी। India vs West Indies 2nd T20 के बीच दोनों टीमों की फैंस की साँसे इस हाई वोल्टेज मुकाबले में थम सी गयी थी।

6 बॉल 25 रन सामने वाले छोर से हर्षल पटेल गेंदबाज़ी को तैयार –

पहला बॉल – एक रन
दूसरा बाल – एक रन
तीसरा बाल – छक्का
चौथा बाल – 102 मीटर का लम्बा छक्का
पांचवा बाल – एक रन
छठा बाल – एक रन

इस तरह भारतीय टीम ने हाई वोल्टेज मुकाबले को 8 रन से अपने नाम कर लिया साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

IND vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (WK), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (WK), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (C), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, शेल्डन कॉटरेल

Leave a Comment