IND vs WI 1st T20 – कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 1st T20) के बीच तीन मैच की T20 सीरीज (Ind vs wi 1st T20) का पहला मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
सीरीज (Ind vs wi 1st T20I LIVE CRICKET) के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं। विंडीज ने पहले खेलते हुए निकोलस पूरन (61) के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा साथ ही मैयर्स ने 31 और पोलार्ड ने नाबाद 24 रनों की पारी खेल। हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने 2 – 2 विकेट भारत के तरफ से लिए। जबाब में भारत ने 7 गेंद रहते 162 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। रवि बिश्नोई लेग स्पिनर जिनका की पहला इंटरनेशनल मैच डेब्यू था 2 विकेट टीम को दिलाकर आगे की अपनी राहे आसान बना ली हैं। प्लेइंग एलेवेन यू भी महत्वपूर्ण है क्योकि इस साल ट२० वर्ल्ड कप भी होना हैं।
रोहित शर्मा ने 40 रन 19 गेंद की धुआँधार पारी खेलते हुए बनायीं, ईशान ने 35 रन 42 गेंद खेलते हुए बनाये। अंत में सूर्य कुमार नाबाद 34 रन की पारी सिर्फ 18 गेंद पर खेली और छक्के की मदद से टीम को जीत दिलाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11: काइन मेयर्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, रोस्टन चेस, राेमारियो शेफर्ड, फैबियन एलेन, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, शेल्डन कॉट्रेल.
FAQ
Q: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कितने T20 के मुकाबले खेले गए हैं?
A: दोनों के बीच अब तक 17 T20 के मुकाबले हुए हैं. टीम इंडिया ने 10 जबकि वेस्टइंडीज को 6 मैच में जीत मिली है. एक मुकाबला रद्द हुआ.
Q: अंतिम 10 T20 में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है?
A: टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी रहा है. भारत ने अंतिम 10 में से 8 T20 के मुकाबले वेस्टइंडीज के खिलाफ जीते हैं. विंडीज टीम सिर्फ 2 मैच जीत सकी है.
Q: दोनों देशों के बीच कितनी द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं?
A: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक T20 की 6 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है. भारत को 4 जबकि वेस्टइंडीज को 2 सीरीज में जीत मिली है. अंतिम तीनों सीरीज में टीम इंडिया ही जीती है.
Q: टी20 में रोहित शर्मा और कायरन पोलार्ड में से किसका रिकॉर्ड अच्छा है?
A: रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 22 में से 18 T20 के मुकाबले जीते हैं. यानी लगभग 82 फीसदी. वहीं वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान कायरन पोलार्ड ने 36 में सिर्फ 13 मुकाबले जीते हैं. 18 में हार मिली है. यानी पोलार्ड सिर्फ 36 फीसदी मुकाबले ही जीत सके हैं.