India vs Pakistan Asia Cup 2023 : India Beat Pakistan
Premadasa Stadium, Colombo Asia Cup 2023 आखिरकर बहुत ही इंतज़ार और बारिश के रुकावटों के बाद भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में बहुत ही बुरे तरीके से हरा दिया है, ऐसा लग रहा था जैसे भारत इस जीत के लिए किस कदर प्यासी थी जो पाकिस्तान एक अच्छी टीम होने के बाबजूद उसको घुटनों पर ला दिया।
भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया, भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत है। कुलदीप के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम 128 रन बनाकर धड़ाम हो गयी।
India vs Pakistan Highlights, Asia Cup 2023
जैसा की जानते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच का यह मैच 10 September 2023 को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम श्रीलंका में शुरू हुआ था लेकिन मैच बारिश की वजह से स्थगित करना पड़ा। पहले के हालात को देखते हुए मैच के लिए एक रिज़र्व डे रखा गया था जो की 11 सितंबर, 2023 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में फिर आगे का खेल खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे जिसमे रोहित ने 56 रन शुभमण गिल ने 58 रनों की पारी खेल आउट हो गए थे। खेल रोके जाने तक विराट कोहली और केएल राहुल नाबाद क्रिच पर थे।
केएल राहुल और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। केएल राहुल ने 111 रन और विराट कोहली ने 122 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और पाकिस्तानी गेंदबाजों के छके छुड़ा दिए और उनको काफी परेशान किया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 356/2 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने एक – एक विकेट लिया।
पाकिस्तान को 357 रनों का लक्ष्य भारत की तरफ से दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने फकर जमान और इमाम उल हक क्रीज पर ओपनिंग करने उतरे, 17 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का पहला विकेट इमाम उल हक के रूप में गिरा। 43 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट बाबर आजम के रूप में गिरा जो 24 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए।
बारिश के कारण 44 के स्कोर पर खेल रुक गया था। बारिश के रुक जाने के बाद मैच फिर से शुरू हुआ और 47 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा मोहम्मद रिजवान के रूप में।
इस प्रकार पाकिस्तान की आधी टीम 96 रन पर पवेलियन लौट गई। कुलदीप यादव ने मानों पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों पर कहर ही ध दिया। एक एक कर सभी पैविलियन लौट गए , कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके।
भारत की और से कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए साथ ही जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।
विराट कोहली ने वनडे में अपने 13000 रन पूरे किये , पुरे वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 13000 रन पूरे करने वाले ये पहले बल्लेबाज बन गए। 94 गेंद में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से विराट कोहली ने 122 रन बनाकर नाबाद रहे, यह उनका 47वां वनडे शतक रहा।
केल राहुल ने भी 111 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमे उनके 106 गेंद में 12 चौके और दो छक्के की थे। उन्होंने वनडे में अपना छठा शतक लगाया और 2000 रन भी पूरे किए।
PLAYING XI – BHARAT
Rohit Sharma (C), Shubman Gill, Virat Kohli, KL Rahul, Ishan Kishan (W), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj, Jasprit Bumrah
PLAYING XI – PAKISTAN
Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq, Babar Azam (C), Mohammad Rizwan (W), Agha Salman, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Faheem Ashraf, Shaheen Afridi, Naseem Shah, Haris Rauf