India vs New Zealand World Cup 2023: भारत ने न्यूजीलैंड का विजयरथ रोकते हुए वनडे विश्व कप 2023 में चार विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 273 रन बनाये और भारत को जीत के लिए 274 का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने दो ओवर और 4 विकेट के रहते जीत हासिल कर लिया।
भारत की लगातार पांचवी जीत
भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और विल यंग क्रिच पर आ चुके हैं, गेंदबाजी वनडे विश्व कप 2023 में हर मैच की तरह इस मैच में भी बुमराह ने संभाला है। बुमराह का पहला सफल मेडेन ओवर रहा। सिराज ने कॉन्वे का विकेट लेकर न्यूजीलैंड को पहला झटका 9 रन के स्कोर पर दिया है। रचिन रवींद्र क्रीज पर आ चुके हैं। 19 के स्कोर पर मोहमद शमी ने यंग को बोल्ड आउट कर दूसरा झटका दिया। अब डेरिल मिचेल क्रीज पर रचिन रवींद्र का साथ देने आये हैं। भारत के गेंदबाज आक्रामकता से प्रहार कर रहे हैं। लेकिन रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने पारी को संभालते हुए आगे ले जा रहें हैं और दोनों के बीच अर्धशतकीय पारी हो चुकी है।
IND vs NZ live रचिन रवींद्र का अर्धशतक
रचिन रवींद्र ने अपना अर्धशतक पूरा किया इसके बाद डेरिल मिचेल ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इस तरह दोनो बल्लेबाज़ो ने अपने शानदार खेलते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 150 रन पुरे कर चुके हैं। मोहमद शमी ने न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट रचिन को आउट कर लिया, वो 75 के अपने निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह दोनों बल्लेबाजो के बीच 159 रन की साझेदारी हुई जो अब तक न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में सर्वाधिक है।
IND vs NZ live न्यूजीलैंड का स्कोर 200 रन के पार
न्यूजीलैंड ने टीम का स्कोर 200 रन कर लिए सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर, इस तरह ये बड़ी स्कोर की तरफ बढ़ते दिख रहें हैं। न्यूजीलैंड को चौथा झटका टॉम लाथम के रूप में जिसे कुलदीप यादव ने आउट किया। ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर आ चुके हैं।
डेरिल मिचेल का शतक
डेरिल मिचेल के शतक पुरे, यह उनके एकदिवसीय कैरियर का पांचवा शतक है। ग्लेन फिलिप्स भी कुलदीप यादव का शिकार हो गए। इस तरह न्यूजीलैंड का स्कोर 245 रन हो चूका है 45 ओवर के बाद और इनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। छठा विकेट 257 रन के स्कोर पर तो सातवां विकेट 260 रन पर। मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी ने दो बॉल पर दो विकेट ले उड़े और विश्व कप में अपने हैट्रिक विकेट से चूक गए। शमी को अपनी पांचवी विकेट विश्व कप 2023 में डेरिल मिचेल के रूप में मिला। डेरिल मिचेल ने धुआंधार खेल दिखाते हुए 130 रन बनाये। इस तरह न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 10 विकेट के नुक़सान पर 273 रन बनाये।
न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे अधिक डेरिल मिचेल ने 130 तो रचिन रवींद्र ने 75 रन बनाये वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन। इसके अलावा पूरी टीम कुछ ख़ास नहीं कर पायी।
IND vs NZ live भारत के गेंदबाज शमी ने किया कमाल
इस विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी को पहली बार प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और उन्होंने साबित कर दिखाया के वो एक शानदार गेंदबाज़ हैं। जहां शमी ने पांच विकेट लिए वहीं कुलदीप ने दो तो बुमराह और सिराज ने एक एक विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर आ चुके हैं। गेंदबाजी ट्रेंट बोल्ट के हाथ में। रोहित ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में खेलना शुरू किया जहां शुभमन गिल ने धीमी शुरुआत की है। भारत का स्कोर 32 रन हो चूका है बिना किसी नुकसान के पांच ओवर के बाद।
भारत का स्कोर 50 रन के पार
बिना विकेट खोए भारत का 50 रन हो चूका है। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में मिला जिसे लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट किया। रोहित शर्मा ने 46 रन बनाये। दूसरा झटका शुभमन गिल, इन्हे भी लॉकी फर्ग्यूसन ने ही आउट किया। शुभमन गिल ने 26 रन बनाये। क्रिच पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर खेल रहे हैं।
भारत का स्कोर 100 रन पुरे
कोहली और श्रेयस अय्यर के सामने न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेअसर दिख रहे हैं। घने कोहरे की वजह से कुछ देर खेल को रोकना पड़ा। तब तक 15.4 ओवर का ही खेल हुआ था। 128 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका 33 के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के रूप में लगा जो ट्रेंट बोल्ट के गेंद पर आउट हो गए। लोकेश राहुल अब कोहली का साथ दे रहे हैं क्रिच पर। चौथा विकेट लोकेश राहुल का गिरा इन्होने 27 रन बनाये और सैंटनर के हाथों आउट हो गए। सूर्य कुमार यादव आ चुके हैं।
विराट कोहली का अर्धशतक पूरा
कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया, इस तरह वनडे विश्व कप 2023 में ये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। सूर्य कुमार यादव भी रन आउट हो गए। इस तरह भारत का यह पांचवा विकेट पवेलियन लौट चूका। रवींद्र जडेजा क्रीज पर आ चुके हैं। रवींद्र जडेजा और कोहली ने तालमेल बनाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की। विराट कोहली अपने शतक से चूक गए, उन्होंने जीत का छक्का लगाने की कोशिश में कैच दे बैठे और 95 के स्कोर पर आउट हो गए,अंत में रविंद्र जडेजा ने जीत का चौका लगाया। इस तरह भारत यह मैच 4 विकेट से जीत लिया और विश्व कप 2023 अंक तालिका में सबसे ऊपर आ चूका है।
India vs New Zealand World Cup 2023
India Squad
Playing Elevan
Rohit Sharma (c), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul (wk), Suryakumar Yadav, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, Mohammed Siraj
New Zealand Squad
Playing Elevan
Devon Conway, Will Young, Rachin Ravindra, Daryl Mitchell, Tom Latham (c & wk), Glenn Phillips, Mark Chapman, Mitchell Santner, Matt Henry, Lockie Ferguson, Trent Boult