हिटमैन अगेन रोहित की बिग्रेड ने पाकिस्तान को धोया, भारत की 7 विकेट से जीत | Ind vs Pak World Cup 2023

ind vs pak world cup 2023, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 202, india vs pakistan live match

भारतीय टीम ने लगातार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को आठवीं बार हराया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूरी टीम 191 रन पर 50 ओवर खेले बिना ढेर हो गयी। इस एकतरफा मुकाबला को भारत ने 30.3 ओवर में ही पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।

India Vs Pakistan Live Match: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, गुजरात। विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम, एक लाख 30 हजार लोगों को बैठने की छमता जहां विश्व कप 2023 का मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस मैच को देखने बड़े बड़े दिग्गज मैदान पर आ चुके हैं साथ ही म्यूजिकल कंसर्ट भी होने हैं। अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और राजनीति के दिग्गज अमित शाह को भी देखा जा सकता है।

india vs pakistan world cup 2023 - NewsOnReel
– IND vs PAK World Cup 2023 – NewsonReel | Source Twitter

ओपनिंग जोड़ी इमाम और अब्दुल्ला Ind vs Pak World Cup 2023

पाकिस्तानी बल्लेबाज शफीक और इमाम ओपनिंग करने आए। पाकिस्तान के बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर में 16 रन बना लिए। दोनों बल्लेबाज ने साझेदारी को आगे बढ़ाते 7 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए। भारत को मिली पहली सफलता शफीक को सिराज ने out किया। शफीक 20 रन के स्कोर पर चलते बने। अब बाबर आजम क्रीच पर आ चुके हैं। 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 68 पर पहुंच चुका है, जिसमें बाबर आजम 15 पर और इमाम 32 रन बना कर खेल रहें हैं। एक और विकेट पाकिस्तान का गिरा अगले ही ओवर में, हार्दिक पांड्या ने इमाम को आउट किया। पाकिस्तान का ये दूसरा विकेट था। रिजवान बल्लेबाजी करने आ चुके हैं क्रीच पर।

पाकिस्तान के 100 रन पुरे India Vs Pakistan

18.3 ओवर में पाकिस्तान ने 100 रन पूरे किए। बाबर आजम और रिजवान क्रीच पर हैं। 29 ओवर में पाकिस्तान ने 150 रन पूरे किए साथ ही बाबर आजम ने अपना अर्धशतक भी पुरा किया। और ये क्या बाबर आजम बोल्ड हो गए इस तरह पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा सिराज के गेंद पर। शकील बल्लेबाजी करने आ गए क्रीच पर रिजवान का साथ देने। शकील आउट हो गए 6 रन बनाकर जिन्हें कुलदीप यादव ने एक रिव्यू के तहत आउट किया। इस तरह पाकिस्तान के चार विकेट पवेलियन लौट गए 162 के स्कोर पर। एक और विकेट कुलदीप यादव ने इफ्तिखार अहमद को बोल्ड आउट किया। पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है, शादाब आए हैं नए बल्लेबाज के रूप मे। गजब ढाती भारतीय टीम बुमराह ने रिजवान को बोल्ड कर दिया, रिजवान अपना अर्धशतक पुरा नहीं कर पाए जबकी वो सिर्फ एक रन दूर थे अर्धशतक से इस तरह छठा विकेट पाकिस्तान का।

पाकिस्तान के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढेर India Vs Pakistan Live

एक ओर सफलता बुमराह को, पाकिस्तान का सातवा विकेट शादाब के रूप में। ताश के पत्तों की तरह बिखरती पाकिस्तान की टीम आठवीं विकेट गिरी ही थी की रविंद्र जडेजा ने नौवीं विकेट भी लिया। इस तरह पाकिस्तान 187 पर 9 विकेट। क्या पाकिस्तान 200 रन पूरे कर पायेगी?? मामला गंभीर हो गया है। शुरुआत तो टीम की अच्छी रही मगर 155 रन के बाद कुछ बिखर सी गईं है पाकिस्तानी टीम। और पाकिस्तान की पूरी टीम आउट हो कर पवेलियन लौट गईं। जडेजा ने आखिरी विकेट लिया। इस तरह पाकिस्तान 191 पर आल आउट हो गई और भारत को जीत के लिए 192 का लक्ष्य मिला।

भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर को छोड़कर सभी पांच गेंदबाजों ने दो दो विकेट लेकर सभी 10 विकेट निकाले। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा सभी के नाम 2 – 2 विकेट रहें।

ओपनिंग बल्लेबाज रोहित-शुभमन गिल क्रिच पर Ind vs Pak World Cup 2023

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीच पर आ चुके हैं। दोनों बल्लेबाज ने अच्छी शुरुआत की है। शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए इनका विकेट शाहीन आफरीदी ने लिया। 16 रन में उनके चार चौके रहे। क्रीच पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं। 8 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा की आक्रामक पारी जारी है। रोहित द्वारा इस मैच का पहला छक्का लगाया गया। रोहित और कोहली के बीच 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हो गईं हैं।

रोहित शर्मा का अर्धशतक Ind vs Pak World Cup

रोहित शर्मा अलग ही लय में दिख रहे हैं, चार छक्के भारत के 77 के स्कोर होने तक लगा चुके हैं। विराट कोहली भी 16 के स्कोर पर हसन अली के हाथों आउट हो गए। इस तरह भारत के दो विकेट हो गए।श्रेयस अय्यर आए हैं रोहित का साथ देने क्रीच पर। भारत के 100 रन पूरे साथ ही रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक पूरे किए। भारतीय टीम ने 20 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 142 रन पूरे किए। रोहित शर्मा 86 के स्कोर पर आउट हो गए जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 6 चौक लगाएं मगर वो अपने शतक से चूक गए। के एल राहुल क्रीच पर आ चुके हैं अब श्रेयस अय्यर और राहुल की जोड़ी पिच पर हैं। श्रेयस अय्यर ने चौका लगाकर इस मैच को जीत लिया साथ ही अपना अर्द्धशतक भी पुरा किया। भारत की जीत 30.3 ओवर में 3 विकेट खो कर पूरी हुई। इस तरह पाकिस्तान को 7 विकेट से पीट दिया।

india vs pakistan world cup live 2023 - NewsOnReel
– Jasprit Bumrah, Player of the Match | Source Twitter

Conclusion

Ind vs Pak World Cup 2023: भारत ने पकिस्तान को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए एकतरफा मुकाबला में 7 विकेट से हराया। विश्व कप में खेले गये मैचों में यह पाकिस्तान पर भारत की लगातार 8वी जीत है।

PAK vs IND World Cup 2023: प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

 

Leave a Comment