Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad 40th Match IPL 2022 : हैदराबाद के मुँह से जीत छीन लाये राशिद खान, देखते रह गए उमरान मलिक

GT vs SRH, 40th Match IPL 2022 Highlights:

आईपीएल 2022 का 40वां मैच 27 अप्रैल को Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad के बीच खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया।

Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad

Wankhede Stadium, Mumbai में खेले गए IPL 2022 सीजन का 40वां मैच 27 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच खेला गया। गुजरात टाइटंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुनते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

गुजरात ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि हैदराबाद में वाशिंगटन सुदंर की वापसी हुई है।

हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन ने किया। दोनों ने मिल कर अच्छी शुरुआत की और आराम आराम से रन बनाते दिखे। कप्तान केन विलियमसन मोहम्मद शमी के गेंद पर आउट हो गए,उन्होंने 5 रन बनाये। स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी 16 रन बनाकर आउट हो गए।

अभिषेक और मार्करम ने पारी को सँभालते हुए रन बनाते चले। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 65 रन की पारी 42 गेंद में खेले जिसमे उन्होंने 6 चौके 3 छक्के लगाए । मार्करम भी अपना अर्ध शतक पूरा करते हुए 40 गेंद में 56 रन बनाकर बड़े शॉट्स खेलने के चक्कर में आउट हो गए। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बना लिए।

GT vs SRH, 40th Match IPL 2022 Highlights

टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस, ओपनिंग जोड़ी गिल और ऋद्धिमान साहा क्रीज़ पर काफी लय में नजर आ रहे थे। ओपनिंग जोड़ी कमाल करते दिख रही थी, दोनों ने मिलकर गुजरात के गेंदबाजो की खूब धुनाई की।

हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने पहले ही ओवर में शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया, गिल 22 रन पर आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पांड्या भी गेंदबाज उमरान मलिक द्वारा 10 रन बनाकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी आक्रामक खेल दिखते हुए 38 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हो चले।

आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए, क्रीज पर तेवतिया और राशिद मौजूद हैं। पहली ही गेंद पर तेवतिया ने छक्का लगाया अगली गेंद पर एक रन। राशिद ने भी छक्का लगाया, मैच जीत के करीब आ गयी। अगली यानी चौथी गेंद पर राशिद चुके लेकिन पांचवी गेंद पर फिर एक छक्का लगाया और मैच पांच विकेट से जीत लिया।  हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट निकाले।

GT vs SRH Live Cricket Score Highlights on NewsOnReel

GT vs SRH

GT vs SRH, 40th Match, Indian Premier League 2022 – Wankhede Stadium, Mumbai
Player of the Match – Umran Malik

प्‍लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

गुजरात टाइटन्स : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

GT vs SRH 40वां मैच सारांश NewsOnReel पर

Leave a Comment