किलर मिलर ने चटाई धूल, राजस्थान को हरा फाइनल में पहुंची गुजरात | GT vs RR, Qualifier 1 Gujarat final me pahuchi

आख़िरकार हार्दिक पांड्या का कुशल नेतृत्व एवं टीम के सहयोग से गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंच गई है। GT vs RR, IPL 2022 Qualifier 1 जितने वाली यह पहली टीम बनी है। 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर राजस्थान द्वारा बनाये गये 188 रन को गुजरात ने तीन विकेट खोकर 19.3 ओवर में ही जीत हासिल कर लिया।

GT vs RR Qualifier 1

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी राजस्थान की शुरुआत ख़राब रही, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। कप्तान संजू सैमसन और जोश बटलर ने पारी को संभाला। अंधाधुन पारी खेलते हुए संजू सैमसन आउट हो गए, उन्होंने 26 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 47 रन बनाये। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल 28 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गए।

शिमरॉन हेटमायर महज 4 रन बनकर चलते बने। जोस बटलर ने आक्रामक 89 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके एवं 2 छक्के शामिल रहे। कप्तान संजू सैमसन एवं जोस बटलर के साझेदारी की बदौलत 6 विकेट के नुक़सान पर 188 रन बनाए।

GT vs RR Qualifier 1

लक्ष्य का पीछा करने आयी गुजरात टाइटंस की शुरआत भी अच्छी नहीं रही और पहला झटका ऋद्धिमान साहा के रूप में लगा। तेजी से खेल रहे शुभमन गिल भी आपसी तालमेल की कमी के कारण फंस गए और 35 रन बनाकर आउट रन आउट हो गए। मैथ्यू वेड भी 35 रन बनाकर आउट हो गए।

हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर ने पारी को संभाला। मिलर ने 38 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए, उन्होंने 5 छक्के एवं 3 चौके लगाए वहीं हार्दिक ने 27 गेंदों पर 5 चौके की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। गुजरात को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, डेविड मिलर ने पहली तीन गेंदों में तीन छक्के लगाकर जीत को अपने टीम के नाम कर लिया। यह आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़े टारगेट का पीछा करते हुए तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

आखिरकार गुजरात की जीत के हीरो डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या रहे। किलर-मिलर के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज ने आक्रामक रुख अपनाते हुए केवल 38 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए और गुजरात को जीत दिला दी।

GT vs RR, Qualifier 1, Live Cricket Score Highlights on NewsOnReel

GT vs RR Qualifier 1

GT vs RR, Qualifier 1, Indian Premier League 2022, Eden Gardens, Kolkata
Player of the Match – David Miller

प्‍लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय

गुजरात टाइटन्स : रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी

GT vs RR Qualifier 1 मैच सारांश NewsOnReel पर

Leave a Comment