GT vs RCB, Gujarat ne 6 wicket se RCB ko haraya | तेवतिया ने मचाया धमाल, बैंगलोर पर गुजरात की जीत

GT vs RCB, 43rd Match IPL 2022 Highlights:

GT vs RCB आईपीएल 2022 का 43वां मैच 30 अप्रैल को Gujarat Titans vs Royal Challengers Bangalore के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच को अपने पछ में कर लिया।

GT vs RCB, 43rd Match IPL 2022
GT vs RCB, 43rd Match IPL 2022

Brabourne Stadium, Mumbai में खेले गए IPL 2022 सीजन का 43वां मैच 30 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (GT vs RCB) के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

पहले बल्लेबाजी करने आयी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही कप्तान फाफ डुप्लेसी बिना खाता खोले ही आउट हो चले। रजत पाटीदार और विराट कोहली ने टिककर बल्लेबाजी खेलते हुए स्कोर को भी आगे ले जाने में बखूभी भूमिका निभाई।

दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अपनी आक्रामकता दिखाते हुए स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में ले गए। पाटीदार ने 32 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों के मदद से 52 रन बनाकर आउट हो गए। दो ओवर बाद विराट कोहली भी 53 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।

GT vs RCB, 43rd Match IPL 2022
GT vs RCB, 43rd Match

दिनेश कार्तिक भी बल्ले से कुछ नहीं कर पाए। मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 33 रन की पारी खेली। इस तरह आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 170 बनाये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आयी गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर ही विजय हाशिल कर लिया। गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अच्छा आगाज किया। साहा ने 22 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाए वहीं शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 3 चौके और १ छक्के की मदद से 31 रन बनाये।

गुजरात एक समय ऐसा लग रहा था मानो एक एक रन बनाने के लिए जूझ रही है। लेकिन डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर गेंदबाज़ों की खूब धुनाई की और नाबाद रह कर 19.3 ओवर में ही जीत हासिल कर लिया।

मिलर ने 24 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्कों की बदौलत नाबाद 39 रन बनाये वहीं तेवतिया 25 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाये। राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने एकबार फिर गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई।

GT vs RCB Live Cricket Score Highlights on NewsOnReel

 

GT vs RCB, 43rd Match, Indian Premier League 2022 – Brabourne Stadium, Mumbai
Player of the Match – Rahul Tewatia

प्‍लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, अल्‍जारी जोसेफ, लोकी फर्ग्‍यूसन, मोहम्‍मद शमी और प्रदीप सांगवान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डुप्‍लेसी (कप्‍तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्‍मद सिराज और जोश हेजलवुड

GT vs RCB 43वां मैच सारांश NewsOnReel पर

Leave a Comment