DMCHMedical Students and Shopkeeper Clash in Darbhanga Bihar | दरभंगा में मेडिकल छात्र और दुकानदार के बीच हिंसक झड़प

DMCH Medical Students and Shopkeeper Clash in Darbhanga Bihar

DMCH देर रात Darbhanga में आगजनी और बबाल

दरभंगा के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में शुक्रवार की देर रात (Medical Students and Shopkeeper Clash) मेडिकल स्टूडेंट्स और मेडिकल शॉप  चला रहे दुकानदार के बीच बहस हो गई। जैसा की कहा गया मैगी को लेकर साऱी बातें शुरू हुई जो की धीरे धीरे पथराव, मारपीट और आगजनी में बदल गयी।

DMCH Medical Students and Shopkeeper Clash in Darbhanga Bihar
DMCH Medical Students and Shopkeeper Clash in Darbhanga Bihar

 

दरभंगा में मेडिकल स्टूडेंट और दुकानदार के बीच अनबन

विवाद इतना बढ़ गया की सभी छात्रों ने दूकान को ही पेट्रोल छिड़ककर आग आग के हवाले कर दिया। दवाई दुकानदार के अनुसार छात्र उनके दूकान से सटे दूकान पर मैगी लेने पहुंचे थे और उक्त दूकान का दुकानदार वहां मौजूद नहीं था। दवाई दुकानदार के स्टाफ ने उन से इंतज़ार करने को कहा इन बातो से छात्र आक्रोशित हो गए और मामला गाली गलौज तक पहुंच गया। मामला इतना बढ़ गया की स्टूडेंट्स ने अपने साथियो को बुलाकर लाठी व लोहे की रॉड से हमला कर दिया तथा कई लोगो को घायल कर दिया।

मेडिकल छात्रों ने दुकानों और गाड़ियों पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया , साथ ही रसोई गैस सिलिन्डर को भी आग के हवाले कर दिया जिस से बहुत ही तेज धमाका हुआ और आग की लपटे बहुत दूर तक फ़ैल गयी। मौके पर पुलिस पहुंच लोगो की जान बचायी। लहेरियासराय थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई मुस्तकीम के बयान पर दर्ज की गई एफआईआर में डीएमसीएच के दो सौ जूनियर डॉक्टरों सहित एक सौ अज्ञात लोगों को आरेापित किया गया है।

वही सिलिन्डर फटने से एक दमकल कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

बबाल इतना बढ़ गया था जिसके दौरान मेडिकल स्टूडेंट्स एवं लोकल पब्लिक एक दुसरे से टकरा गए, काफी ही मुश्किल से पुलिस स्थिति को नियंत्रण में कर सकी जिस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये।

इस संबंध में सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार ने कहा कि मामले को लेकर लहेरियासराय थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही उन्होंने कहा की घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment