Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore IPL 2022 – दिनेश कार्तिक का मास्टरस्ट्रोक, दिल्ली की हार

DC vs RCB, 27th Match IPL 2022 Highlights:

आईपीएल 2022 का 27वां मैच Apr 16, शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेला गया। Royal Challengers Bangalore ने निर्धारित 20 ओवर में 189 रन बनाए जवाब में Delhi Capitals 173 रन ही बना पायी। इस तरह दिल्ली 16 रन से मैच हार गयी।

बैंगलोर ने दिल्ली के सामने रखा 190 रन का लक्ष्य

DC vs RCB, 27th Match

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, DC के कप्तान ऋषभ पंत ने RCB के खिलाफ मैच में शनिवार को टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस तरह टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग जोड़ी सस्ते में चलते बने, फाफ डुप्लेसिस आठ तो अनुज रावत शून्य पर आउट हो चले। कोहली भी 12 रन के स्कोर पर ललित यादव की सटीक थ्रो से रन आउट हो गए।

मैक्सवेल ने पारी को संभालने की कोशिश करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल 34 गेंद में 55 रन बनाकर जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

दिनेश कार्तिक का मास्टरस्ट्रोक

अंत में पारी को आगे बढ़ाते हुए शाहबाज अहमद ने 21 बॉल पर 32 रन बनाए वहीं दिनेश कार्तिक ने आक्रामक खेलते हुए 34 बॉल पर नाबाद 66 रन बनाए जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे। RCB ने मैच में पांच विकेट पर 189 रन बनाये।

DC vs RCB Dinesh karthik

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने शुरुआत तो ठीक तरीके से की। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर्स की शानदार शुरुआत से शुरुआती तीन ओवरों में टीम ने 30 रन बना लिए। लेकिन पृथ्वी शॉ 13 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड वॉर्नर ने अपने विस्फोटक अंदाज़ को जारी रखा और 29 गेंदों में व्यक्तिगत 50 रन पुरे किये।

डेविड वॉर्नर 38 गेंद में 66 रन बनाकर पवेलियन लौट उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। मिचेल मार्श की धीमी पारी टीम पर भारी पड़ गयी उन्होंने 24 गेंद में 14 रन बनाकर रन आउट हो गए। ऋषभ पंत भी 17 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए।

दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 27 रन चाहिए था लेकिन कुलदीप और अक्षर क्रीज पर होने के वाबजूद उसे जीत में नहीं बदल पाए और मैच को 16 रन से हार गए।

DC vs RCB IPL 2022 Match live score

DC vs RCB, 27th Match, Indian Premier League 2022 – Wankhede Stadium, Mumbai
Player of the Match – Dinesh Karthik

प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

Leave a Comment