Delhi Capitals vs Rajasthan Royals IPL 2022 : रोमांच ड्रामा और विवाद, राजस्थान की जीत दिल्ली की हार

DC vs RR, 34th Match IPL 2022 Highlights:

आईपीएल 2022 का 34वां मैच 22 अप्रैल को Delhi Capitals vs Rajasthan Royals के बीच खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी।

DC vs RR Live Score: Delhi Capitals vs Rajasthan Royals IPL 2022 Match 34 at Mumbai News Updates in Hindi

Wankhede Stadium, Mumbai में खेले गए IPL 2022 सीजन का 34वां मैच 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुनते हुए राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

सलामी जोड़ी जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल मैदान पर उतर चुकी है , राजस्थान के बल्लेबाज धीमी शुरुआत करते हुए धीरे धीरे टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं। जोस बटलर और देवदत्‍त पडिक्‍कल ने पावरप्‍ले में संभल कर खेलते हुए 36 गेंदों में 44 रन बनाये।

देवदत्‍त पडिक्‍कल ने 14वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। बटलर और बटलर ने मिलकर शतकीय साझेदारी की , 2015 के बाद पहली विकेट की साझेदारी पहली बार हुए हैं। पडिक्कल ने 35 गेंद पर 54 रन बनाकर हुए आउट हो गये,जिसमे उनके 7 चौकों और 2 छक्के थे। पडिक्‍कल के बाद क्रीज पर कप्तान संजू सैमसन आए।

छवि

 

राजस्थान के लिए बटलर ने 65 गेंदों पर 9 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 116 रन की धमाकेदार पारी खेली। संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 46 रनों की नाबाद तूफानी पारियों की बदौलत टीम के स्कोर को 222 तक पहुंचाया।

दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन दिल्ली को पहला झटका डेविड वार्नर के रूप में लगा,वो 14 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए। पृथ्वी शॉ भी 27 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए। अब कप्तान ऋषभ पंत कप्तानी पारी खेलते हुए टीम की उम्मीद को आगे ले बढ़ते दिखे लेकिन इस विशाल स्कोर के दवाब में सभी खिलाड़ी दबे हुए दिखे। इस तरह ऋषभ पंत भी 24 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गए।

19वें ओवर में ललित यादव भी 24 गेंदों में 37 रन बना आउट हो गए। आखिरी ओवर में दिल्ली को 36 रन की जरुरत। 19वें ओवर तक ऐसा लग रहा था मानो राजस्थान आसानी से यह मैच जीत जाएगी, लेकिन 20वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के जमा रोवमैन पॉवेल ने मैच को काफी रोमांचक बना दिया। कमर से ऊपर फेंकी गेंद को नो बॉल न देने पर तीसरी बॉल पर जमकर विवाद भी हुआ लेकिन अंपायर ने उसे देने से मन कर दिया।

आखिरी तीन गेंदों पर दिल्ली 18 रन नहीं बना पायी और इस तरह 15 रन से यह मैच हार गयी।

Rishabh Pant Reaction on Controversial Ball of last over and Umpiring DC vs RR IPL 2022

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, 34th Match – Live Cricket Score
Player of the Match – Jos Buttler

प्‍लेइंग इलेवन

दिल्‍ली कैपिटल्‍स : पृथ्‍वी शॉ, डेविड वॉर्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्‍तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्‍ताफिजुर रहमान और खलील अहमद

राजस्‍थान रॉयल्‍स : जोस बटलर, देवदत्‍त पडिक्‍कल, संजू सैमसन (कप्‍तान), शिमरोन हेटमायर, करुण नायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्‍ट, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्‍णा और युजवेंद्र चहल

 

Leave a Comment