DC vs KKR, 41st Match IPL 2022 Highlights:
आईपीएल 2022 का 41वां मैच 28 अप्रैल को Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders के बीच खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया।
Wankhede Stadium, Mumbai में खेले गए IPL 2022 सीजन का 41वां मैच 28 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुनते हुए कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
तीन बदलाव कोलकाता की टीम में किये गए वहीं दिल्ली की टीम में दो बदलाव हुए।
सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और एरोन फिंच कोलकाता के लिए पारी की शुरुआत किया। कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही, फिंच 3 रन बनाकर आउट हो गए, वेंकटेश अय्यर भी धीमी शुरुआत करते हुए 12 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए। कुलदीप ने लगातार 2 गेंदों पर इंद्रजीत और नरेन को आउट किया, हालांकि वह हैट्रिक नहीं ले पाए।
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को सँभालते हुए तेजी से रन बनाने की कोशिश करते दिखे। अय्यर ने 37 गेंद में 42 रन बनाये जिसमे उन्होंने सिर्फ 4 चौके लगाए। नितीश राणा ने एक ओवर में तीन छक्के लगाते हुए थोड़ी से आस जगाई और टीम को संभाला। नितीश राणा ने सर्वाधिक 57 रन बनाये जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे। इस तरह कोलकाता ने नौ विकेट पर 146 रन बनाये।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि मुस्ताफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने आयी दिल्ली की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, पृथ्वी शॉ और मिशेल मार्श जल्दी आउट हो गए। वॉर्नर एक छोर पर मजबूती से डटे थे। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी 26 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए।
ललित यादव धीरे खेलते हुए 29 गेंद में 22 रन बनाये तो पंत 2 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने तेजी से खेलते हुए 17 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए। अब क्रीज पर पॉवेल और ठाकुर हैं और दिल्ली को जीत के लिए 12 गेंद में 4 रन चाहिए । और अंत में पॉवेल की नाबाद आक्रामक पारी से दिल्ली चार विकेट से मैच को जीत लिया।
GT vs KKR Live Cricket Score Highlights on NewsOnReel
DC vs KKR, 41st Match, Indian Premier League 2022 – Wankhede Stadium, Mumbai
Player of the Match – Kuldeep Yadav
प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजूर रहमान, चेतन सकारिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स : एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा।