Bihar Free School Dress Yojana in Hindi: सरकार शिक्षा को लेकर देश में कई तरह की योजनाएं संचालित करती है, जिससे कि सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके, इसके साथ ही कई सुविधा प्रदान की जाती है, ताकि कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रह पाए। इसी तरह से बिहार राज्य सरकार भी शिक्षा को लेकर काफी जागरूक नजर आती है, इस समय बिहार शिक्षा विभाग की ओर से राज्य की सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए बिहार फ्री ड्रेस योजना (Bihar Free School Dress Yojana 2024) की शुरुआत की गई है। आइये जानते है इस योजना के बारे में विस्तार से,,
बिहार फ्री ड्रेस योजना (Bihar Free School Dress Yojana 2024)
बिहार स्कूल फ्री ड्रेस योजना 2024 के तहत सरकार द्वारा विद्यार्थियों को सालाना कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक 600 से ₹1200 तक की राशि देश के लिए प्रदान की जाती थी, लेकिन यह राशि विद्यार्थियों के परिवार वालों के किसी के निजी काम में ले रहे रहे थे, इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने अब नया नोटिस भी जारी कर दिया है और अब इसके तहत विद्यार्थियों को राशि नहीं बल्कि रेडीमेड स्कूल यूनिफॉर्म प्रदान की जाएगी, जिसका उपयोग वह स्कूल के लिए कर सकते हैं।
बिहार फ्री ड्रेस योजना ( Mukhyamantri Bihar Free School Dress Yojana 2024)
बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से इस बार इस योजना में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं, पहले जहां पैसे सीधे खातों में दिए जाते थे, वहीं अब बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना के तहत छात्रों को सीधे ड्रेस प्रदान की जाएगी, नए सत्र 2024 -25 के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की विद्यार्थियों को पैसों के बजाय अब ड्रेस मिलेगी। बिहार फ्री ड्रेस योजना (Bihar Free School Dress Yojana 2024) में सिलवाया हुआ ड्रेस प्रदान किया जाएगा। यदि आप भी बिहार राज्य के विद्यार्थी हैं और बिहार की सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करते हैं तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
इन छात्रों को मिलेगा योजना का लाभ (Bihar Free School Dress Yojana Eligibility Criteria)
बिहार फ्री ड्रेस योजना (Bihar Free School Dress Yojana 2024) योजना बिहार राज्य के सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है, जिसमें एक से कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, इसके तहत 2024 और 25 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ड्रेस वितरित की जाएगी, बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना के तहत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले करीब 1 करोड़ 61 लाख विद्यार्थियों को यह यूनिफॉर्म प्रदान कराई जा रही है, अब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बिहार स्कूल फीस योजना के तहत विद्यार्थियों को अलग-अलग कक्षाओं के अनुसार ड्रेस के लिए सालाना ₹1500 तक की राशि दी जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं किया जाएगा। इसमें बदलाव कर दिया गया है और अब सीधे यूनिफॉर्म प्रदान की जाएगी, इसके लिए किसी तरह का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
Bihar Free School Dress योजना के लाभ (Bihar Free School Dress Yojana Benifits)
Bihar Free School Dress योजना में सभी छात्र-छात्राओं को यह लाभ दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थी शामिल किए जाएंगे जो की सरकारी स्कूल से आते हैं।
- योजना में सिली-सिलाई ड्रेस होगी, जिसे सिलवाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग साइज में यूनिफार्म भी प्रदान की जाएगी, जिसमें छात्रों को वह आसानी से पहन सके।
- Bihar Free School Dress योजना के तहत ही छात्रों को वर्दी के साथ ठंड के लिए स्वेटर और गर्म टोपी भी प्रदान की जाएगी, जिससे सर्दी में किसी तरह की परेशानी ना हो।
- इस योजना के अंतर्गत सिर्फ स्वेटर और ड्रेस ही नहीं है, बल्कि दो जोड़ी मोज़े और एक जोड़ी सफेद कैनवस जूते भी दिए जाएंगे।
Purpose of Bihar Free School Dress Yojana में नियम बदलने का मुख्य कारण?
बिहार फ्री ड्रेस योजना (Bihar Free School Dress Yojana 2024) में बिहार राज्य सरकार पहले ड्रेस के लिए विद्यार्थियों के माता-पिता के खातों में सीधे ड्रेस की राशि को भेजती थी, लेकिन जांच करने में पाया गया कि विद्यार्थियों को ड्रेस खरीदने के नाम पर जो पैसे दिए जाते हैं, उनका इस्तेमाल माता-पिता अपने निजी खर्च और दूसरी जरूरी चीज लाने के लिए उपयोग में ले रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थी को बिना ड्रेस के ही स्कूल जाना होता था, लेकिन अब इस नियम में बदलाव कर दिया गया है और अब पैसे देने की जगह पर सीधे स्कूल से उन्हें ड्रेस प्रदान की जाएगी। इस योजना से राज्य के कुल एक करोड़ 61 लाख छात्र छात्राओं को इस समय इसका लाभ मिल रहा है और उन्हें सीधे रेडीमेड ड्रेस उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस तरह से ले योजना का लाभ (Bihar Free School Dress Yojana Official Website for Online Registration)
यदि आप भी स्कूली छात्र है जो की 1 से 12 क्लास में पढाई कर रहे हैं तो, वह भी इस योजना ला लाभ ले सकते है। जानकारी के लिए बता दे कि बिहार फ्री ड्रेस योजना (Bihar Free School Dress Yojana 2024) के तहत किसी भी बालक को विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है जो भी, छात्र-छात्राएं सरकारी स्कूल में इस समय पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें सीधे स्कूल की तरफ से ही इस योजना का लाभ मिल जाएगा। इसके लिए छात्रों को नियमित रूप से सिर्फ स्कूल जाना होगा छात्रों को ड्रेस के साथ में वर्दी जूते स्वेटर टोपी भी दी जाएगी स्कूल के शिक्षकों द्वारा वर्दी का वितरण किया जाएगा और इसके लिए आपको सक्रिय रहना होगा, स्कूल में यूनिफार्म आते ही बच्चों को सूचित कर दिया जाएगा और उनकी साइज के अनुसार उन्हें यूनिफॉर्म प्रदान किया जाएगा।