Best CNG Cars in India 2023
पेट्रोल डीजल की बढ़ती दामों की वजह से दिन प्रतिदिन सीएनजी से चलने वाली कार की मांग बढ़ती जा रही है, बढ़ती मांगो के कारण इनका मार्किट में हिस्सेदारी और मार्किट का आकार बढ़ता जा रहा है। साल 2023 में दमदार तरीके से कई कारे लांच कर चुकि हैं और इनकी डिमांड बढ़ती जा रही है। अगर आंकड़ों के लेखा जोखा को खंगाला जाए तो पिछले फाइनेंसियल ईयर में सीएनजी निर्मित कार की मांग बेतहाशा तरीके से बढ़ी है। अगर मांग बढ़ी है तो इसके दाम भी उसी हिसाब से बढ़े हैं। इनके आकड़ो के हिसाब से सीएनजी कारों की कार बाजार में हिस्सेदारी 15 प्रतिशत के करीब करीब पहुंच चुकी है, इनकी कीमत में करीब 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है तो बिक्री 45 प्रतिशत के करीब बढ़ चुकी है। 2023 में करीब 6 CNG Cars ने अपनी धमक दिखलाई है, कार सड़क पर अपने जलबे बिखेर रही है।
Tata Altroz CNG – टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी
धमाकेदार तरीके से लांच हुई पहली सनरूफ वाली टाटा मोटर्स की हैचबैक सीएनजी कार Tata Altroz CNG ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ इस साल 2023 में लॉच हो गयी थी। टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी की कीमत 6.55 लाख रुपये से 8.20 लाख रुपये के बीच रखी गयी है। इसमें टाटा ने अपने सीएनजी तकनीक के साथ साथ 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 77bhp की पॉवर एवं 103Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Tata Tiago and Tata Tigor – टिआगो और टाटा टिगोर
एक ही तरह की तकनीक पर आधारित टाटा मोटर्स ने टाटा टिआगो और टाटा टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान कार को ट्विन-सिलेंडर सीएनजी प्लेटफॉर्म पर लांच किया है। दोनों ही सीएनजी हैचबैक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.2L का पेट्रोल इंजन को यूज़ किया गया है। जहां टाटा टिआगो की कीमत 6.55 लाख रुपये से 8.20 लाख रुपये के बीच है वहीं टाटा टिगोर की कीमत 7.80 लाख रुपये से 8.95 लाख रुपये के बीच है।
Tata Punch CNG – टाटा पंच सीएनजी
पांच मॉडल में पेश होने वाली टाटा पंच सीएनजी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होने वाली है। इस सीएनजी कार के पांच वेरिएंट की Ex Showroom कीमत 7.10 से लेकर 9.68 लाख तक जाता है। इस कार के सभी वैरिएंट का दाम अलग अलग होने के कारण अभी इसी प्राइस रेंज में आ जाते हैं।
Maruti Breeza CNG – मारुति ब्रेज़ा सीएनजी
मारुति ब्रेज़ा सीएनजी 1.5 L K15C डुअलजेट इंजन के साथ आनेवाली मार्केट में पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसको इसके चार वैरिएंट के साथ 2023 में लांच किया गया है। मारुती के अनुसार ये गाड़ी 25.52km/kg की माइलेज निकालते हुए 9.24 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये के प्राइस रेंज में एक्स शोरूम में उपलब्ध है।
Maruti Grand Vitara CNG – मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी
मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी में मारुति ब्रेज़ा सीएनजी के ही तर्ज पर इसमें 1.5 L K15 सीएनजी किट का उपयोग किया किया गया है। मगर कंपनी इसका माइलेज ब्रेज़्जा से ज्यादा होने का दावा करते हुए 26.6 किमी/किलोग्राम बतलाती है। इसके अलग अलग वैरिएंट का प्राइस अलग अलग रखा गया है। शुरूआती कीमत 12.85 लाख रुपये से 14.84 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया, वहीं इसके डेल्टा और ज़ेटा सीएनजी वेरिएंट जो की 13.05 लाख और 14.86 लाख में शोरूम में उपलब्ध है।