Best Affordable Electric Car: इस साल MG मोटर इंडिया की नई इलेक्ट्रिक कार बाजार में लांच हो धूम मचा रखी है, साथ ही यह भी बताया जा रहा है। MG कम्पनी की यह कार सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में से एक है। इसके साथ इसमें आपको कई लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। कंपनी ने दिसंबर महीने में MG Comet EV Price पर 65,000 रुपये का डिस्काउंट का ऑफर दे रही है, जिसके की ग्राहक इसके खरीद पर भारी बचत कर सकते हैं।
इलेक्टिक कारों का बाजार बढ़ता जा रहा है, कंपनी बाजार के हर उस ग्राहक तक पहुंचना चाह रही है जिनको एक अदद कार की जरुरत महसूस हो रही है वो भी best affordable electric car भारत में जो उनके बजट को भी सूट करे। इसी क्रम में कंपनियों ने सस्ते अफोर्डेबल प्राइस रेंज के कार पर काम करना शुरू कर दिया, यही वजह है की आज कम कीमत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का विकल्प मौजूद हो पाया है। दाम कम होने के कारन लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया और इस कार की बिक्री में देखते ही देखते काफी इज़ाफा हुआ। सस्ते दामों में उपलब्ध MG Comet EV आपके महीने का खर्च भी 519 रुपए कर देता है।
Best Affordable Electric Car – MG Comet EV
MG कंपनी द्वारा अपनी नयी कार MG Comet EV के लिए यह भी दावा किया जा रहा है कि, यह कार एक बार चार्जिंग होने पर काफी अच्छी रेंज भी प्रदान करती है। साथ ही आप महीनेभर इस कर को चार्जिंग करते हैं तो इसकी चार्जिंग कास्ट मात्र 519 रुपए महीने तक आ रही है। इस कार को 3।3 किलोवॉट चार्जर की मदद से आप घर पर 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को खास तौर पर शहरों में चलने के लिए बनाया गया है, जिसमें आपको कई आकर्षक फीचर्स देखने को मिल जायेगे।
MG Comet EV – आकर्षक लुक और डिजाईन
MG Comet EV को प्योर इलेक्ट्रिक GSEV प्लैटफॉर्म पर बेस्ड रखा गया है। साथ ही इसकी बॉडी काफी मजबूत है। 3 मीटर से भी कम लंबाई वाली इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार में कनेक्टिंग एलईइडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स के साथ ही एलईडी टेललैंप भी दिए जा रहे है, जो इसके लुक को और भी बेहतर बनाते हुए नजर आ रही हैं। MG Comet EV दो दरवाजों के साथ आ रही है, जिसमे 4 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।
MG Comet EV – 230 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम
MG Comet EV की रेंज काफी ज्यादा अच्छी है, इसके अंदर आपको 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं। इसमें 3 ड्राइव मोड और 3 KERS मोड दिए गए हैं। ड्राइविंग के अनुसार यह काफी स्मूद है, जिससे की भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी इसको ड्राइव करने में आसानी मिलती है। वुलिंग ईवी जो की चाइना में है उसी टेक्नोलॉजी बेस्ड MG Comet का निर्माण हुआ है, जो की काम कीमत और अपने एडवांस्ड फीचर्स के साथ मार्केट में गर्दा मचाये हुए है। 110 एनएम का टॉर्क, 42 बीएचपी पॉवर के साथ इसमें कंपनी ने रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया है।
MG Comet EV Price
MG Comet EV की कीमत भारतीय बाजार में 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत इसकी 9.98 लाख रुपये है। लांच के बाद से ही कंपनी ने मार्किट में धूम मचा रखी है। आकड़ो पर नज़र डाले तो जून महीने से नवंबर महीने तक यह कार ताबड़तोड़ बिक्री कर चूका है।
इसे भी पढ़े : Tata Altroz EV Price: Tata लाँच करने जा रहा अपनी इलेक्ट्रिक कार, जाने इसकी खासियत और इसके फीचर्स